मुंबई: शहर के नगर निगम संचालित एक अस्पताल के परिसर में कचरापेटी में एक नवजात का शव मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, सायन अस्पताल के रूप में मशहूर लोकमान्य तिलक निगम सामान्य अस्पताल में एक सफाई कर्मी को वाशरूम की कचरापेटी में नवजात का शव मिला। उन्होंने इसकी जानकारी वहां कार्यरत चिकित्सकों को दी।
डॉक्टरों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सायन थाने के अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 317 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.