इंदौर। ब्राजील में कम फसल के अनुमान से सोयाबीन तेल वायदा में मजबूती देखने को मिली है। सीबाट में भी छह दिन की लगातार गिरावट के बाद शार्ट-कवरिंग के चलते सोया तेल में भी तेजी रही। इसका असर हाजिर बाजारों पर भी देखने को मिला। सोया तेल में नीचे दामों पर लेवाली आने से भाव में तेजी रही। सोयाबीन तेल इंदौर 10-15 रुपये बढ़कर 920, पाम तेल 890 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया।
ब्राजील की खाद्य एजेंसी कोनाब ने सोयाबीन की फसल का अनुमान 1624 लाख टन से घटाकर 1602 लाख टन किया है। चीन ने नवंबर महीने में 79,2 लाख टन सोयाबीन इंपोर्ट जो अक्टूबर के मुकाबले 53.5 प्रतिशत ज्यादा है। अमेरिकी साप्ताहिक सोयाबीन निर्यात 15.17 लाख टन दर्ज किया गया जो 10-18 लाख के व्यापार अनुमान के अनुरूप था। नवंबर में चीन का सोयाबीन आयात पिछले साल से 7.8 फीसद बढ़ गया है। शुक्रवार देर रात आने वाली यूएसडीए की रिपोर्ट से पहले सीबीओटी बाजार सतर्क है। छावनी मंडी में सोयाबीन 4800-4850, सरसों निमाड़ी 6700-6800, राइडा 5100 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया।
लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1610-1620, मुंबई मूंगफली तेल 1610, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 920, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 870-875, इंदौर पाम 890, मुंबई सोया रिफाइंड 915, सोया डीगम 840, मुंबई पाम तेल 830, राजकोट तेलिया 2500, गुजरात लूज 1575, कपास्या तेल इंदौर 850 रुपये।
सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव – केएन एग्री इटारसी 4950, लाभांशी एग्रोटेक 5000, आइडिया लक्ष्मी देवास 4980, केपी साल्वेक्स निवाड़ी 4925, खंडवा आइस 5000, लिविंग फूड शुजालपुर 4960, मित्तल सोया देवास 5000, एमएस साल्वेक्स 5025, नीमच प्रोटीन 5075, पतंजलि फूड 4925, प्रकाश 5100, प्रेस्टीज ग्रुप देवास 5000, रामा 4800, आरएच साल्वेक्स 5050, सांवरिया इटारसी 4950, महेश आइल 5000, सोनिका बायोकेम मंडीदीप 4975, सालासर हरदा 5050, स्नेहिल सोया देवास 5040 रुपये प्रति क्विंटल।
कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1931, देवास 1932, उज्जैन 1931, खंडवा 1875, बुरहानपुर 18575, अकोला 2901 रुपये।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.