इंदौर। बीते दिनों सोने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों और निवेशकों का रुझान कम होता दिख रहा है। इससे वायदा लगातार टूट रहा है। गुरुवार को सोना वायदा आंशिक घटकर 2035 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 40 सेंट घटकर 23.95 डालर प्रति औंस रह गया। इससे चलते भारतीय बाजार में सोने और चांदी के दामों में लगातार तीसरे कारोबारी दिवस भी गिरावट दिखाई दी। इससे शादी-ब्याह की अच्छी ग्राहकी को बल मिल रहा है।
गुरुवार को सोने की अपेक्षा चांदी में कीमतें ज्यादा टूटती नजर आई। चांदी चौरसा 500 रुपये टूटकर 73800 रुपये प्रति किलो और सोना कैडबरी आंशिक घटकर 62700 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। ज्वेलर्स घटे दामों से काफी खुश हैं, क्योंकि बाजार में ग्राहकी का वाल्यूम बढ़ रहा है। वैवाहिक सीजन वालों सोने और चांदी के गहनों की खरीदारी के लिए बाजार का रुख करते नजर आ रहे हैं। कामेक्स सोना ऊपर में 2035 तथा नीचे में 2017 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.95 व नीचे में 23.78 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना केडबरी रवा नकद में 62700 सोना (आरटीजीएस) 64000 सोना (91.60 कैरेट) 58625 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 62750 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 73800 चांदी टंच 73900 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 75300 रुपये प्रति किलो बोली गई। बुधवार को चांदी 74300 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 62800 रुपये तथा सोना रवा 62700 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 74400 रुपये तथा चांदी टंच 74300 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।
रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 64200 रुपये तथा सोना रवा 64150 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 74900 रुपये तथा चांदी टंच 75000 रुपये प्रति किलो बोली गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.