भोपाल। तूफान मिचौंग अब कमजोर पड़ने के बाद तेलंगाना पर बना हुआ है। हरियाणा के आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन दो मौसम प्रणालियों के अलावा हवा का रुख लगातार पूर्वी बना हुआ है। हवाओं के साथ आ रही नमी के कारण पूरे प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। गुरुवार को भी रीवा, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है।
शेष क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बीच-बीच में धूप भी निकलेगी। इस वजह से दिन के तापमान में कुछ बढ़ोतरी होगी। रात के तापमान में कुछ कमी आ सकती है। उधर बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सिवनी में नौ, मंडला में पांच, जबलपुर में 2.3, मलाजखंड में दो, उमरिया में दो एवं छिंदवाड़ा में 0.6 मिलीमीटर वर्षा हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक तूफान मिचौंग कमजोर पड़ने के बाद कम दबाव के क्षेत्र में परिविर्तत हो गया है। वर्तमान में यह उत्तर-पूर्वी तेलंगाना पर सक्रिय है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि हरियाणा के पास भी एक चक्रवात बना है।
हवा का रुख पूर्वी बना हुआ है। नमी आने के कारण प्रदेश में बादल बने हुए हैं। साथ ही प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में कहीं-कहीं वर्षा भी हो रही है। शुक्ला के मुताबिक बादल एवं वातावरण में नमी रहने के कारण सुबह से समय कोहरा एवं धुंध भी छा रही है।
अभी इस तरह की स्थिति बनी रहने की संभावना है। मिचौंग के पूरी तरह समाप्त होने के बाद धीरे-धीरे बादल छंटने लगेंगे। उधर 11 दिसंबर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.