छतरपुर। मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग कालेज घोटाले की आंच अब छतरपुर के नर्सिंग कालेजों तक आ पहुंची है। जहां मंगलवार को 15 से 20 लोगों की सीबीआई टीम छतरपुर की चौबे कालोनी स्थित स्वामी विवेकानंद कालेज पहुंची। टीम ने सीधे कालेज में प्रवेश करने के बाद बाहर से गेट लगवा दिए। किसी को अंदर आने की अनुमति नहीं थी और न ही अंदर से बाहर जाने की अनुमति दी गई। टीम ने दस्तावेजों की जांच पड़ताल की और कालेज पदाधिकारियों से पूछताछ की।
आपको बता दें कि नर्सिंग कालेजों में फर्जी प्रवेश, छात्रों की संख्या, स्टाफ की मौजूदगी सहित अन्य दस्तावेजों को लेकर सीबीआई टीम जांच कर रही है। सीबीआई की टीम आने की भनक लगते ही शहर के नर्सिंग कालेज संचालकों के बीच हड़कंप सा मच गया है। अन्य नर्सिंग कालेज सीबीआई टीम के निशाने पर हो सकते हैं।
375 नर्सिंग कालेजों का घोटाला आया था सामने
करीब तीन साल पहले मध्य प्रदेश में नर्सिंग कालेजों का घोटाला सामने आया था। मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था। हाइकोर्ट ने मामला सीबीआई को सौंप दिया था। करीब 375 नर्सिंग कालेज जांच के दायरे में आ गए थे। अब सीबीआइ की इस तरह की छापामार कार्रवाई सामने आई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.