खत्म, टाटा, बाय-बाय… पूर्व विधायक के कट आउट को बम से उड़ाया, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

सतना। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को सामने आ गए है। प्रदेश में भारी मतों के साथ भाजपा ने जीत दर्ज की है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी के कट आउट को बम से उड़ाया जा रहा है। बताया जा रहा है, कि अज्ञात लोगों ने कट आउट के ऊपर बम लगाकर उड़ाया है और बीच सड़क में उसका वीडियो बनाकर वायरल भी किया है।

इस वीडियो को खत्म, टाटा, बाय-बाय… जैसे शब्दों के साथ वायरल किया गया हैं। वहीं, वीडियो में लिखा गया है, कि समस्या खत्म हुई अब बजाओ ताली। पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी के कट आउट को उड़ाने और सोशल मीडिया पर वायरल करने से पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी के समर्थकों में भारी आक्रोश है। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि दल बदल करने वाले नारायण त्रिपाठी इस बार अपनी अलग नई पार्टी बनकर मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 का चुनाव लड़ रहे थे। अलग-अलग राजनीतिक दलों से विधायक बनने वाले नारायण त्रिपाठी ने इस बार बिंदु जनता पार्टी का गठन किया और मैहर अपनी सीट से खुद चुनाव लड़े। लेकिन, मैहर विधानसभा सीट से यहां पर भाजपा के श्रीकांत चतुर्वेदी ने 76 हजार 870 मतों के साथ विधानसभा चुनाव जीता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.