इंदौर। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने सूने मकानों में चोरी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपित पीओपी लगाने का काम करते हैं। काम की आड़ में सूना घर देखकर चोरी कर लेते थे। चोरी के आभूषण आरोपितों का ठेकेदार खरीद लेता था।
एसीपी रुबिना मिजवानी के मुताबिक, 25 नवंबर को राजेंद्र नगर में रहने वाले पंकज पाटीदार के सूने घर में चोरी हुई थी। सोमवार को पुलिस ने इस मामले में दो आरोपित उमेश रमेश आर्य निवासी कुंदन नगर और सुभाष जयराम हनवे निवासी इशकुंज कालोनी को पकड़ लिया। आरोपित पीओपी लगाने का काम करते हैं।
एक आरोपित पर पहले से दर्ज हैं कई केस
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि चोरी के आभूषण ठेकेदार लालू उर्फ अनिल नायड़े निवासी ऋषि पैलेस कालोनी को बेचे हैं। पुलिस ने लालू को भी चोरी का माल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर आभूषण बरामद कर लिए। टीआइ सियाराम सिंह के मुताबिक, उमेश के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी, रेप और मारपीट के प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अन्य वारादातों में भी पूछताछ कर रही है।
सेंट्रल लॉक तोड़कर चोरों ने फ्लैट से जेवर चुराए
इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की पाश टाउनशिप में चोरी की वारदात हुई है। चोर सेंट्रल लॉक तोड़कर सोना-चांदी के आभूषण व नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादी निरंजन सिंह चौहान निवासी साई विलास अपार्टमेंट सिलिकान सिटी की शिकायत पर केस दर्ज किया है। घटना 30 नवंबर की रात की है। चोर सोने के टाप्स, मोती, नाक का कांटा, चेन, सिक्के आदि चुरा ले गए।
दोस्त ने फोन चुरा कर रुपये निकाले
इंदौर। द्वारकापुरी थाना पुलिस ने सुदामा नगर निवासी 35 वर्षीय महिला की शिकायत पर परिचित पंकज बैरागी (जबलपुर) के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला के मुताबिक, पंकज से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। आरोपित 2 दिसंबर को मिलने आया था। 3 दिसंबर को दोपहर ढाई बजे उसने फोन चुरा लिया। उसने खाते से 91 हजार 499 रुपये भी निकाल लिए।
20 तोला सोना चुराने वाला गिरफ्तार
इंदौर। एरोड्रम थाना पुलिस ने एक चोर को पकड़ा है, जो 20 तोला सोना चुराकर फरार हो गया था। 27 नवंबर को कालानी नगर निवासी विष्णुकांत ओझा के घर में चोरी हुई थी। रिटायर बैंक अफसर ओझा देवासनाका स्थित फ्लैट पर चले गए थे। आरोपित सूने मकान से करीब 20 तोला वजनी सोने के आभूषण चुरा कर ले गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सोमवार को आरोपित महेश उर्फ बकरी घोसीलाल वर्मा निवासी नगीन नगर को गिरफ्तार कर लिया। बकरी ने बताया कि चोरी के आभूषण श्रीकृष्ण कालोनी (धार रोड़) निवासी सुनार देवेंद्र प्रजापत को बेचे थे। पुलिस ने सुनार को हिरासत में लिया और चोरी का सारा माल बरामद कर लिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.