भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने सीटें बढ़ाने के साथ ही अपना मत प्रतिशत हर बूथ पर 51 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा था। लगभग एक वर्ष से इसके लिए कार्ययोजना बनाकर पार्टी के मोर्चा व संगठन इसमें जुटे हुए थे। चुनाव में पार्टी ने बड़ी जीत के साथ ही अपना मत प्रतिशत भी बढ़ाया है।
पार्टी को इस बार 48.55 प्रतिशत मत मिले हैं जो वर्ष 2018 मिले मत प्रतिशत 41.02 से 7.53 प्रतिशत अधिक है। इस तरह पार्टी का औसत मत प्रतिशत भले ही 48.55 रहा पर 101 विधानसभा सीटों पर भाजपा को कुल वैध मत में 50 प्रतिशत से अधिक मिले हैं। सर्वाधिक 70.89 प्रतिशत मत भाजपा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र बुदनी में मिले हैं।
इसके बाद गोविंदपुरा में 69.92, हुजूर में 67.95, इंदौर-4 में 68, रहली और गुना में 67 प्रतिशत मत मिले हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मतदाताओं ने भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन दिया।
इनके अलावा 50 सीटें ऐसी रही हैं जहां पार्टी को 40 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त हुए हैं। 51 प्रतिशत मत पाने का लक्ष्य रखने और उसके अनुरूप काम करने से पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ा है, जिससे पार्टी पिछले चुनाव की तुलना में 54 सीटें ज्यादा मिली हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.