भोपाल के दो खिलाड़ियों ने नेशनल टू नेशनल क्वालीफाई किया

भोपाल। राजधानी के छह निशानेबाजों ने इंडिया टीम के चयन ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इनमें से दो खिलाड़ियों ने नेशनल टू नेशनल रिनाउड शूटिंग निशानेबाज की उपलब्धि भी हासिल कर ली है। 15 नवंबर से दो दिसंबर तक आयोजित की गई 66वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप नई दिल्ली में आयोजित की गई है। चैंपियनशिप में राजधानी की फन राइफल शूटिंग एवं शफीक खान राइफल शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। कोच मोहम्मद इदरिस ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी अब ट्रायल्स देंगे। यह ट्रायल्स आगामी माह में आयोजित किया जाएगा।

दो खिलाड़ी .22 में रिनाउड शूटर

अकादमी के दो खिलाड़ी रिनाउड शूटर के लिए क्वालीफाई कर गए हैं। इनमें मोहम्मद बिलाल और आमिर हुसैन शामिल हैं। ये खिलाड़ी अब नेशनल टू नेशनल खेल सकेंगे। दोनों ही .22 राइफल शूटिंग इवेंट के हैं। सबसे खास बात यह है कि इस इवेंट का अभ्यास इस शूटिंग अकादमी में नहीं होता है इसके बावजूद बिलाल और आमिर ने यह उपलब्धि हासिल कर ली है। कोच ने बताया कि बिलाल ने 600 में से 601 अंक हासिल किए हैं।

ये खिलाड़ी शामिल: मोहम्मद बिलाल, आमिर हुसैन, प्रगति ठाकुर, जैदान अंसारी, प्रणव ब्रोक और वानिया जाहिद

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.