सीएम शिवराज से मिले कमल नाथ, विधानसभा चुनाव में जीत पर दी बधाई

भोपाल। मप्र विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। सीएम शिवराज ने मुस्कराकर कमल नाथ का स्वागत की। कमल नाथ ने शिवराज को विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी। इस दौरान कमल नाथ के सुपुत्र और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ भी उनके साथ थे।

प्रदेश हित के कामों में करेंगे मदद

सीएम हाउस से निकलते वक्त कमल नाथ ने मीडियाकर्मियों से कहा कि कि मैं अभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिला और उन्हें बधाई दी। जब मैं मुख्यमंत्री बना था, तो वो भी मुझे बधाई देने आए थे। मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि हम विरोधी दल रहेंगे, परंतु हम प्रदेश हित में जो भी कर सकते हैं, वो मदद करेंगे। आज प्रदेश में कई गंभीर समस्याएं हैं। प्रदेश के सामने बहुत बड़ी चुनौती बेरोजगारी की है। प्रदेश में बहुत बड़ी चुनौती हमारे कृषि क्षेत्र की है। हमारे प्रदेश की आर्थिक गतिविधि बनी रहे और इसमें हमारा जो योगदान हो सकता है, हम अवश्य देंगे।

#WATCH | Madhya Pradesh | State Congress president Kamal Nath meets Chief Minister Shivraj Singh Chouhan at his residence in Bhopal.

The party registered a thumping majority in the state election, winning 163 of the total 230 seats. pic.twitter.com/CSTFecTjKC

— ANI (@ANI) December 4, 2023

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.