‘शाम तक पूरे शहर से Non Veg के सारे ठेले बंद करवाओ’, राजस्थान में चुनाव जीतते ही एक्शन में नए विधायक
नेशनल डेस्क: राजस्थान विधासभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत के बाद अब सरकार के तेवर दिखने लगे है। चुनाव जीतने के 24 घंटे के अंदर नये विधायक फुल एक्शन मोड में आ गए हैं।
दरअसल, बीजेपी के एक विधायक ने अधिकारी को फोन कर नया फरमान जारी किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि शाम तक सड़कों से सभी नॉनवेज फूड स्टॉल हट जाने चाहिए। बता दें कि हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने एक सरकारी अधिकारी को फोन कर चेतावनी दी कि सड़कों पर कोई भी नॉनवेज फूड नहीं बेचा जाना चाहिए, शाम तक सभी गलियां साफ हो जानी चाहिए.’
दऱअसल, उन्होंने लोगों के बीच अधिकारी को फोन लगाया और पूछा, ‘रोड पर खुले में नॉनवेज बेच सकते हैं क्या? हां या ना में बोलो. तो आप समर्थन कर रहे हो इसका, तुरंत प्रभाव से आप नॉनवेज के सभी ठेले जो रोड पर हैं और बनाकर बचे रहे हैं वो नहीं दिखने चाहिए। मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा, मुझे नहीं मतलब है कि कौन अधिकारी है।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.