MP Election 2023: पहले चार राउंड में पता चल जाएगी देवास ग्रामीण की हार-जीत

देवास। देवास जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर को हुई मतगणना के परिणाम रविवार को सबके सामने होंगे। मतगणना सुबह 8 बजे से बीएनपी स्थित केंद्रीय विद्यालय के अलग-अलग कक्षों में शुरू हो जाएगी। सबसे ज्यादा 22 राउंड में बागली की मतगणना होगी, जबकि हाटपीपल्या की सबसे कम 18 राउंड में गणना पूरी हो जाएगी। सोनकच्छ, खातेगांव, देवास की मतगणना में 21 राउंड लगेंगे। प्रशासन ने बीएनपी में मतगणना के लिए सभी तैयारियां पहले से पूरी कर ली हैं।

मतगणना की शुरुआत सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती के साथ होगी। इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र की तीन-तीन टेबलें रहेंगी। 30 मिनट में यह गणना पूरी होने के बाद इवीएम से मतों की गिनती सुबह 8.30 से प्रारंभ हो जाएगी। देवास विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्र. 1 मुंडाहेड़ा से अलग 14 केंद्रों की इवीएम की गणना पहले राउंड में प्रारंभ होगी।

शहरी केंद्रों की गणना 17 राउंड में होगी पूरी

देवास विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्र. 54 तक ग्रामीण केंद्र हैं, जिसका मतलब है कि पहले चार राउंड में देवास ग्रामीण से सभी प्रत्याशियों को मिले मतों की संख्या साफ हो जाएगी। इसके बाद मतदान केंद्र क्र. 55 बिलावली से मतदान केंद्र क्र. 290 नागदा तक शहरी केंद्र हैं, जिनकी गणना अगले 17 राउंड में पूरी की जाएगी। इसी प्रकार सभी विस क्षेत्रों की गिनती अलग-अलग कक्ष में निर्धारित राउंड में पूरी की जाएगी।

इस तरह पूरी होगी मतगणना

3 दिसंबर को केंद्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस परिसर में 8 बजे से डाक मतपत्रों और 8.30 बजे से ईवीएम के मतों की गणना शुरू होगी। अधिकारी, कर्मचारी प्रात: 6 बजे से उपस्थित रहेंगे। मतगणना में प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबलें लगाई गई हैं। देवास विधानसभा के डाक मतपत्र की गणना के लिए चार टेबलें तथा सोनकच्छ, हाटपीपल्या, बागली और खातेगांव के डाक मतपत्र की गणना के लिए तीन-तीन टेबलें लगाई जाएंगी।

एजेंट और कर्मचारियों को अलग-अलग रास्तों प्रवेश

मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के एजेंट और सरकारी कर्मचारियों के प्रवेश अलग-अलग रास्तों से होंगे। इनके अलावा इवीएम को कक्ष में लाने का रूट भी अलग रहेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका मिमरोट ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं।

जिलेभर में हुआ था 81.45 प्रतिशत मतदान

विधानसभा क्षेत्र कुल मत डले पुरुष महिला अन्य प्रतिशत
सोनकच्छ 198406 105399 93006 1 84.93
देवास 210300 109823 100476 1 74.67
हाटपीपल्या 179190 93798 85391 1 86.32
खातेगांव 191529 101190 90338 1 81.27
बागली 208269 108351 99915 3 81.96
कुल 987694 518561 469126 7 81.45

ये हैं पांचों विधानसभा के मुख्य प्रत्याशी

विधानसभा क्षेत्र भाजपा कांग्रेस
सोनकच्छ राजेश सोनकर सज्जनसिंह वर्मा
देवास गायत्रीराजे पवार प्रदीप चौधरी
हाटपीपल्या मनोज चौधरी राजवीरसिंह बघेल
बागली मुरली भंवरा गोपाल भौंसले
खातेगांव आशीष शर्मा दीपक जोशी

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.