सुबह 9 बजे या उसके बाद लगेंगे स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

जबलपुर। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने तापमान में लगातार आ रही गिरावट के कारण छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी को देखते हुए निर्ण लिया है। बता दें कि सुबह की पाली में संचालित जिले की सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान एवं मान्यता प्राप्त शालाओं का संचालन सुबह 9 बजे या उसके बाद से करने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है तथा आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। आदेश सीबीएसई एवं आइसीएसई से मान्यता प्राप्त शालाओं पर भी लागू होगा।

तत्काल प्रभाव से लागू होगा आदेश

सुबह के समय पड़ रही ठंड के चलते भोपाल जिले के सभी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। जबलपुर कलेक्टर के आदेश के मुताबिक, जिले भर के सभी सरकारी, गैर सरकारी, सीबीएसई और एमपी बोर्ड के स्कूलों का समय परिवर्तित रहेगा। आदेश तमाम स्कूलों पर तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

क्यों बदल रहा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से एक्टिव होने वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में दिखाई दिया। मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस ट्रफ लाइन और चक्रवाती हवाओं के असर से बारिश का मजबूत सिस्टम एक्टिव हो गया है। इसका असर पश्चिमी हिस्से में ज्यादा है। 30 नवंबर को सिस्टम प्रदेश के पूर्वी हिस्से में पहुंचे गया है। जिससे जिले और जबलपुर संभाग के सभी जिलों में भी बारिश देखने को मिल रहा है

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.