धार जिले में दो बस दुर्घटनाओं में 35 यात्री घायल

धार। जिले के धामनोद क्षेत्र में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित फूडी चौराहे के नजदीक शनि मंदिर के आगे सोमवार देर रात्रि करीब 1:30 बजे यात्री बस ने मिनी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मिनी ट्रक संतुलन बिगड़ने से दुकान की शटर में जा घुसा। बस में सवार 11 यात्री घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार नासिक से भीलवाड़ा जा रही बस आरजे 06, पीए 7011 ने अपने आगे चल रहे मिनी ट्रक एमएच 18, बीजी 6222 को टक्कर मार दी।

बस के मिनी ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान यह दुर्घटना घटी। बस की टक्कर लगने के बाद मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान की शटर तोड़ते हुए अंदर जा घुसा।

इसी प्रकार झाबुआ जिले में पारा से एक किमी दूर ग्राम पंचायत रातिमाली भवन के सामने बस क्रमांक एमपी 45पी 1186 रोड साइड गड्ढे में गिरकर पलट गई। इसमें 24 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों का अस्पताल में उपचार किया गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.