उत्तर प्रदेश। देशभर में कल देव दीपावली की धूम देखने को मिली। कई प्रसिद्ध स्थलों पर घाट किनारे श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा और लोगों ने दीप दान भी किया। इसी बीच ‘देव दीपावली’ के अवसर पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी के घाटों पर आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा।
घाटों पर जलाए गए लाखों दीप
महादेव की नगरी काशी में देव दीपावली के कार्यक्रम में घाटों पर लाखों दीप जलाए गए। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट पर देव दीपावली पर पहला दीपक जलाकर इस शानदार कार्यक्रम की शुरुआत की। देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी के घाटों पर खूब आतिशबाजी की गई और राजघाट पर देव दीपावली समारोह मनाया गया। आतिशबाजी इतनी शानदार थी कि पूरा आसमान जगमगा उठा। बता दें कि वाराणसी की देव दीपावली देखने के लिए कई देशों के राजदूत और विदेशी डेलीगेट्स भी बनारस पहुंचे।
#WATCH | Fireworks at the ghats of Varanasi, Uttar Pradesh light up the sky, on the occasion of ‘Dev Deepawali’. pic.twitter.com/nUgjIy7T5d
— ANI (@ANI) November 27, 2023
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.