काजू में मांग का सपोर्ट नहीं मिलने से उपलब्धता बढ़ी, भाव में मंदी

इंदौर। काजू उत्पादक केंद्रों पर कच्चे मालों की आवक बढ़ने के कारण काजू की उपलब्धता बढ़ती जा रही है, जबकि डिमांड का सपोर्ट चारों तरफ से नहीं मिल रहा है। इससे इंदौर में भी काजू की कीमतों मे करीब 10 रुपये प्रति किलो की मंदी दर्ज की गई। काजू घटकर डब्ल्यू 240 नंबर 825-840, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 725 से 740, काजू डब्ल्यू 300 नंबर 690-710, काजू जेएच 675, टुकड़ी 590-611 रुपये प्रति किलो रह गया।

व्यापारियों का कहना है कि वैवाहिक सीजन को ध्यान में रखते हुए काजू में आगे लेवाली बढ़ सकती है, जिससे ज्यादा मंदी की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा दिसंबर का शकर कोटा 24 लाख टन जारी कर यह साबित कर दिया है कि सरकार शकर के दामों में तेजी की स्थिति नहीं बनने देना चाहती है। यही वजह है कि सरकार द्वारा समय से पहले शकर कोटा जारी कर दिया है। हालांकि दिसंबर में वैवाहिक डिमांड के अलावा क्रिसमस त्योहार की डिमांड शकर में रहने वाली है। इसके बावजूद सरकार द्वारा जारी किया गया शकर कोटा खपत से काफी अधिक है। ऐसे में दिसंबर के बिक्री टेंडर में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है। शकर नीचे में 4030 तथा ऊपर में 4060 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। शकर की आवक पांच गाड़ी की रही।

नारियल में कारोबार सीमित रूप से बना हुआ है। उत्पादक केंद्रों से नारियल की आवक भी अच्छी होने लगी है, लेकिन व्यापारी आवश्यकता पूर्ति हेतु ही खरीदारी कर रहे है, क्योंकि डिमांड वैवाहिक सीजन के अलावा फिलहाल नहीं है। नारियल की आवक दो गाड़ी की रही। खोपरा गोला उत्पादक केंद्रों पर टेंडर ऊंचे जाने के कारण इंदौर बाजार में भी कीमतें मजबूत बोली जाने लगी है। खोपरा बूरे में वैवाहिक सीजन वालों की लेवाली अच्छी रहने से भाव में और तेजी की उम्मीद की जा रही है।

शकर के दाम – शकर 4030-4060, एम-शकर 4070-4100, गुड करेली कटोरा 3700-300, लड्डू 4000-4100स बरफी 4700, गिलास एक किलो 4400-4600 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया।

नारियल के दाम – 100 भरती 1750-1800, 120 भरती 1800-1850, 160 भरती 1850-1900, 200 भरती 2000-2050, 250 भरती 2150-2200 रुपये प्रति बोरी के भाव रहे। खोपरा गोला बक्सा 100-125 कट्टे 95 रुपये प्रति किलो और खोपरा बूरा 2450-4100 रुपये प्रति (15 किलो) के भाव रहे।

फलाहारी – रायल रतन सच्चामोती (1 किलो) 7185, रायलरतन सच्चामोती (500 ग्राम) 7245 व लूज 6750, रायल सच्चामोती पोहा एक किलो 5300 व 35 किलो पैकिंग में 4800, सच्चामोती मोरधन (आधा किलो) 10500 रुपये।

पूजन सामग्री – देशी कपूर 550 से 750, ब्रांडेड कपूर 750 से 800, पूजा बादाम 110 से 125, बेस्ट 175 से 190, पूजा सुपारी 475, अरीठा 130, सिंदूर (25 किलो) 7400 रुपये।

मसालों के दाम – हल्दी निजामाबाद 170 से 195, हल्दी लालगाय 260-262 कालीमिर्च गारबल 623 से 625 एटम 635 से 645, मटरदाना 675 से 681, जीरा ऊंझा 525 से 550, बेस्ट 565 से 585 ए. बेस्ट 615-651 सौंफ मोटी 200 से 230, मीडियम 250 से 350, बेस्ट 400 से 450, बारीक 450, लौंग मीडियम 850 से 900, बेस्ट 950-965 सौंठ 295 से 325 बेस्ट 375 से 400, दालचीनी 245-255, जायफल 580-650, बेस्ट 700 जावत्री 1900-1950, बड़ी इलायची 981 से 1065 बेस्ट 1125 से 1225, पत्थरफूल 351 से 375, बेस्ट 475, बाद्यान फूल 550 से 575, बेस्ट 750-775 शाहजीरा खर 350 से 360, ग्रीन 600-611, तेजपान 91-101, नागकेसर 750 से 775, धोली मूसली नई 1600 से 1800, सिंघाड़ा छोटा 90-105 बड़ा 115 हींग 3250, पाउच में 10 ग्राम 3330, 121- 50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3130, 111-50 ग्राम 2850, पाउच में 10 ग्राम 2920, पावडर 850-900, हरी इलायची 1400-1550 मीडियम बोल्ड 1650 से 1750 बोल्ड 1850-1950 बेस्ट ए बोल्ड 2150-2400 और सफेद तिल्ली 148-155 बेस्ट 155-160 रुपये।

सूखे मेवों के दाम – डब्ल्यू 240 नंबर 825-840, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 725 से 740, काजू डब्ल्यू 300 नंबर 690-710, काजू जेएच 675, टुकड़ी 590-611, बादाम 540-560 बेस्ट 625-660 टांच 480-525 खसखस मीडियम 600-650 बेस्ट 850-1100 ए.बेस्ट 1201 तरबूज मगज 751-771 खारक 115-135 मीडियम 145 से 175 बेस्ट 225 से 250 ए. बेस्ट 301 किशमिश कंधारी 425 से 475, बेस्ट 550-650, इंडियन 140 से 155 बेस्ट 175 से 225, चारोली 1485 से 1550, बेस्ट 1600 मुनक्का 450 से 550 बेस्ट 650 से 900, अंजीर 750 से 900 बेस्ट 1150 से 1450 मखाना 670 से 775, मीडियम 800 से 840 बेस्ट 865-900, केसर ब्रांडेड् 188 से 190 अन्य 145-150 पिस्ता 1500-1680 नमकीन पिस्ता 850 से 950 अखरोट 450 से 500, बेस्ट 550 से 650, अखरोट गिरी 700 से 1050 जर्दालू 250 से 350, बेस्ट 450 से 550 गोंद नाइजीरिया 160-250, गोंद धावड़ा 275-700 रुपये।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.