बाइक सहित नदी की पुलिया से नीचे गिरे तीन युवक, दो की मौत

बैतूल। जिले के आमला थाना क्षेत्र में आने वाले तोरणवाड़ा मार्ग पर कुड़मुड़ नदी की पुलिया से गुरुवार रात में बाइक अनियंत्रित होने के कारण उस पर सवार तीन युवक बाइक समेत नीचे गिर गए। गंभीर चोट आने के कारण दो की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया।

मुलताई एसडीओपी एसके सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह आमला थाना क्षेत्र के ग्राम तोरणवाड़ा मार्ग की कुड़मुड़ नदी की पुलिया के नीचे दो युवकों के शव पड़े मिले हैं। मृतकों की पहचान बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम चिखलार निवासी तुलसीराम पिता कालूराम यादव और नयेगांव निवासी मोहित पिता रमेश यदुवंशी के रूप में की गई। इनके साथ बाइक पर सवार नयेगांव निवासी रवि पिता रमेश यदुवंशी को गंभीर चोट आई है।

वाहन को बचाने के चक्कर में नीचे गिरे

घायल रवि ने पुलिस ने बताया कि तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। कुड़मुड़ नदी की पुलिया के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में तीनों बाइक सहित पुलिया से नीचे गिर गए। गंभीर चोट आने के कारण रवि अचेत हो गया था। उसे जब होश आया तो वह अस्पताल पहुंचा और सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने आमला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शव स्वजन को सौंपकर विवेचना प्रारंभ कर दी है। आमला पुलिस को स्वजन गोलू ने बताया कि मृतक तुलसीराम गुरुवार रात में बाइक लेकर घर से निकला था। सुबह जानकारी मिली कि बाइक कुड़मुड़ नदी की पुलिया के पास पड़ी हुई है। जब वहां पहुंचे तो तुलसीराम और उसके दोस्त मोहित की लाश पुलिया के नीचे पानी में पड़ी हुई थी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.