हमेशा एक्सरसाइज और अपनी फिटनेस पर ध्यान देने वाले ब्राजील के 33 वर्षीय बॉडीबिल्डर डॉस सैंटोस की एक कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई है। सैंटोस इंस्टाग्राम पर बेहद ही लोकप्रिय थे, जहां वह जिम में वर्कआउट की तस्वीरें पोस्ट करते थे। सीएनएन ब्रासील ने अपनी रिपोर्ट में इस खबर की पुष्टि की है।
ब्राजील के रहने वाले रोडोल्फो सैंटोस पेशे से डॉक्टर थे। उन्हें बॉडीबिल्डिंग का शौक था। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. सैंटोस की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें साओ पाउलो के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां मौत से जिंदगी की जंग लड़ते हुए 19 नवंबर उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर सैंटोस के लिवर में ट्यूमर था। इस कंडीशन को लिवर एडेनोमा कहा जाता है। डॉक्टरों के मुताबिक लिवर में ब्लीडिंग के बाद सैंटोस को कार्डियक अरेस्ट हुआ जिसने उनकी जान ले ली। यानी सैंटोस की मौत का उनके फिटनेस के जुनून से कोई संबंध नहीं है। किसी स्टेरॉयड या ओवरडोज से उनकी मौत नहीं हुई। वो एक कंडीशन से पीड़ित थे।
गजब की फिटनेस वाले डॉक्टर सैंटोस अपने इंस्टाग्राम पर फिटनेस, फैशन और ट्रैवलिंग से रिलेटेड वीडियो डालते रहते थे। लोगों को फिट रहने की टिप्स देते थे। उनके इंस्टाग्राम पर 10 हज़ार से अधिक फॉलोअर्स हैं। ब्रिटेन के अखबार ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, सैंटोस की कुछ महीने पहले ही इंगेजमेंट हुई थी।
उनकी अचानक हुई मौत की खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल है। कई यूजर्स उनके निधन पर शोक प्रकट कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने दावा किया कि उनकी मौत एनाबॉलिक स्टेरॉयड लेने के कारण हुई थी। लेकिन क्लिनिक और एथलीट के परिवार ने इन दावों को भ्रामक बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया।
एक और फिटनेस इंफ्लुएंसर हुई थी हृदयाघात का शिकार
इसी साल ब्राजील की एक और फिटनेस इंफ्लुएंसर लारिसा बोर्गेस की अचानक हुई मौत ने लोगों को हैरान कर दिया था। वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करके लोगों को फिटनेस का मंत्र देती थीं। लेकिन अगस्त 2023 में लारिसा की 33 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, वो एक सप्ताह तक अस्पताल में एडमिट रहीं। इस दौरान वो कोमा में भी चली गई थी। लारिसा की मौत डबल कॉर्डिएक अरेस्ट से हुई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.