चलती अजमेर-बांद्रा ट्रेन में विवाद, युवक पर किए चाकू से वार

रतलाम। अजमेर-बांद्रा ट्रेन में पैर पर पैर रखने के बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। कुछ देर बाद विवाद खत्म हो गया। बाद में ट्रेन के रतलाम पहुंचने पर पुन: दोनों पक्ष झगड़ लिए। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में एक युवक घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जीआरपी ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार सूरत निवासी 22 वर्षीय असलम मारियो, उसके साथी सादिक, इम्तियाज व इकबाल अजमेर से मंगलवार को ट्रेन में सवार होकर सूरत जा रहे थे। उनके ही कोच में रतलाम निवासी सनी, इरफान, आदिल व मोहम्मद हमजा भी अजमेर से सवार होकर रतलाम आ रहे थे।

चलती ट्रेन में पैर पर पैर रखने की बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। कुछ देर में विवाद खत्म हो गया था। ट्रेन बुधवार सुबह रतलाम स्टेशन पहुंची तो दोनों पक्ष पुन: आपस में झगड़ने लगे। इस दौरान किसी ने असलम पर चाकू से वार कर दिए। इससे वह घायल हो गया।

यात्रियों के झगड़ने से स्टेशन पर हंगामे की स्थिति बन गई। रेलवे पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और असलम को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। थाना प्रभारी आरबीएस कुशवाह ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। उधर, प्राथमिक उपचार के बाद असलम छुट्टी लेकर साथियों के साथ सूरत के लिए रवाना हो गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.