04 दिसम्‍बर 2023 तक मनाया जायेगा ”पुरूष नसबंदी पखवाड़ा”

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी.मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा बताया गया किराज्य शासन के निर्देशानुसार परिवार नियोजन में पुरूष भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु जिले में दिनांक 21 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2023 तक पुरूष नसबंदी पखवाडा मनाया जा रहा है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि इस पखवाडे का आयोजन मुख्यतः परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरूषो की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु रखा गया है जिसकी मुख्‍य थीम ‘’ स्‍वस्‍थ मां, स्‍वस्‍थ बच्‍चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्‍छा’’ है । जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर पखवाडे के सफल आयोजन हेतु मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर एवं जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी-2 डॉ. आर.के.धुर्वे के द्वारा विकासखण्ड स्तर पर समस्‍त अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक लेकर विस्‍तृत निर्देश दिए जा रहे है। साथ ही कैम्‍प का निर्धारिण किया गया है तथा समस्‍त मैदानी कार्यकर्ताओं को पखवाडे के दौरान पुरूष नसबंदी केसो को मोटिवेट कर पखवाडे के दौरान आयोजित होने वाले पुरूष नसबंदी शिविरो में लेकर आने हेतु निर्देशित किया गया है।

पुरूष नसबंदी एक दर्द रहित आपरेशन है जिसमें बिना चीरा बिना टांका के मात्र 05 मिनिट में आपरेशन कर दिया जाता है । जिला सिवनी मिशन परिवार विकास के अन्तर्गत आने के कारण आपरेशन कराने वाले पुरूष हितग्राही को 3000/- प्रोत्साहन राशि तथा प्रेरक अथवा आशा कार्यकर्ता को 400/- मोटिवेशन राशि प्रदान की जावेगी ।

                पखवाडे के अंतर्गत जिले में पुरूष नसबंदी दर्द रहित आपरेशन 28 नवम्‍बर से 04 दिसम्‍बर 2023 तक किये जायेगे जिसमें सिवनी, गोपालगंज, कुरई, बरघाट तथा केवलारी के केस जिला चिकित्‍सालय सिवनी में तथा छपारा, लखनादौन, घंसौर, धनौरा के केस सिविल अस्‍पताल लखनादौन में 28 नवम्बर से 04 दिसम्‍बर 2023 तक प्रतिदिन किए जायेंगे।

            मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर ने अपील की है कि परिवार कल्याण कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु इस पखवाड़े का लाभ लेवे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.