इंदौर। यातायात नियमों की अनदेखी के कारण आए दिन शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति निर्मित होती है। अमूमन यह हालात शाम के समय अधिक निर्मित होते हैं। इस समय शहर की सड़कों पर इंटर स्टेट बसें भी सवारी बैठाने के लिए खड़ी हो जाती हैं। बसों के आवागमन और सवारी बैठाने के लिए स्थान तय है। इसके बावजूद ये बसें शहर भर में आसानी से आवागमन कर रही है। सबसे ज्यादा परेशानी विजय नगर क्षेत्र में है। यहां पर मेट्रो कार्य के कारण यातायात मुश्किल से चल रहा है।
शहर में बन रहे अंतरराज्यीय बस स्टैंड
शहर में कई स्थानों पर आफिस
अन्य राज्यों तक बस संचालित करने वाले बस संचालकों ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर कार्यालय बना लिए है। जहां बुकिंग सहित अन्य कार्य के साथ ही बसों का संचालन किया जाता है। इसके अतिरिक्त शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में सवारी बैठाने के लिए भी आफिस बना रखे है।
इंटर स्टेट बसें तय रूट पर ही चलनी चाहिए। इनके लिए तय स्टैंड भी हैं। अगर कोई इंटर स्टेट बस अपने रूट से अलग जा रही है, तो इस पर जांचकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– मनीष अग्रवाल, डीसीपी, यातायात प्रबंधन
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.