राजगढ़-सरदारपुर। ग्राम भोपावर में शनिवार रात को चुनाव प्रचार की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। एक पक्ष जयस और दूसरा कांग्रेस समर्थक है। विवाद के दौरान चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गई। वहीं, एक बाइक आग में फूंक दी गई। घर में तोड़फोड़ भी की गई। विवाद में जयस जिला अध्यक्ष भरत गामड़ गंभीर रूप से घायल हुआ है। विवाद के बाद सरदारपुर थाने पहुंचे लोगों ने परिसर में रखे गमले सहित एक जवान का मोबाइल तोड़ दिया गया। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट की धाराओं एवं पुलिस द्वारा एक पक्ष पर शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, भोपावर निवासी मोहन डामोर एवं गोलपुरा निवासी विधानसभा चुनाव में जयस प्रत्याशी राजेंद्र गामड़ के भाई भारत गामड़ के बीच विवाद हुआ। गत दिनों मोहन ने कांग्रेस का चुनाव प्रचार किया था। तब से ही दोनों पक्षों में चुनावी रंजिश शुरू हो गई थी। शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे मोहन के घर पर दोनों पक्षों में चुनाव प्रचार की बात को लेकर विवाद हो गया।
कई वाहनों में की तोड़फोड़
भोपावर निवासी मोहन के मुताबिक, राजेंद्र गामड़ सहित अन्य लोग चार पहिया वाहनों में सवार होकर आए और हमला कर दिया। इस दौरान मोहन के पिता रमेश व कान्हा पुत्र धनसिंह को चोट आई है। आरोपितों द्वारा घर के सामने खड़ी बाइक, दो पिकअप, कार व एक अन्य वाहन के कांच फोड़ने के साथ ही तोड़फोड़ की गई। साथ ही एक नई बाइक में आग लगा दी। घर में भी तोड़फोड़ की गई है।
गंभीर घायल को इंदौर किया रेफर
मोहन की ओर से राजेंद्र गामड़, जयस संगठन जिला अध्यक्ष भारत गामड़ सहित 10 अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया है। इधर, विवाद में भरत गामड़ गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया, जहां जीरो पर कायमी की गई। इसमें मोहन, गोलू निवासी भोपावर और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
थाना परिसर में भी की तोड़फोड़
इधर, आरक्षक प्रियतमसिंह चौहान ने पुलिस को दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रात के समय थाने पर भोपावर का मोहन डावर व भारत गामड़ रिपोर्ट दर्ज कराने आए थे। दोनों की एमएलसी जारी करने के लिए नाम व पता पूछने लगे। इसी बीच राजेंद्र सहित अन्य लोग आए व गालियां देकर बोले कि मेरे भाई भारत के साथ मारपीट करने वाले मोहन को तुम लोगों ने छुपा रखा है। इसे लेकर बहस करते धक्का-मुक्की करने लगे।
सैनिक का मोबाइल तोड़ा
आरोपितों ने थाना परिसर में तोड़फोड़ कर दी। थाने पर मौजूद अन्य स्टाफ ने बीचबचाव किया था। घटना के दौरान आरोपित अर्जुन गामड़ ने सैनिक का मोबाइल लेकर तोड़ दिया। महिलाओं ने गमले के टुकडे थाने के चैनल गेट पर फेंक दिए। पुलिस ने राजेंद्र, भारत, दिलीप, योगेश खराड़ी, बादल, शंकर, देवानंद, तोलाराम गामड़, अर्जुन सहित दो अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
प्रकरण दर्ज किए हैं
भोपावर में दो पक्षों में विवाद हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। दोनों ही पक्षों द्वारा एक-दूसरे के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया गया है। एक पक्ष पर शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है। – आशुतोष पटेल, एसडीओपी
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.