मध्य प्रदेश में वोटिंग के बाद फलौदी सट्टा बाजार फिर सुर्खियों में, जानें अब किसकी बन रही में सरकार

राष्ट्र चंडिका न्यूज़.प्रदेश विधानसभा चुनावों की गहमा-गहमी अब शांत हो चली है. शुक्रवार को पूरे प्रदेश भर में प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई है. अब तक मध्य प्रदेश के चुनाव को लेकर कई ओपिनियन पोल आए हैं. कुछ में कांग्रेस तो कुछ पोल्स में बीजेपी को बढ़त में दिखाया गया है. चुनावी सरगर्मियां के बीच देश के सबसे बड़े सट्टा बाजारों में एक राजस्थान फलौदी के प्रमुख सट्टा बाजार के अनुमानों ने वोटिंग के ठीक बाद दोनों ही दलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. इससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है.

सटीक होता है फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान

सट्टा बाजार में हारने वाली पार्टी पर भाव ज्यादा होता है, जबकि जीतती हुई पार्टी पर भाव कम लगते हैं. ऐसे में वोटिंग से 8 दिन पहले बीजेपी की सीटे भले ही थोड़ी कम होती हुई दिख रही हैं. फिर भी जीतने की संभावना प्रबल बताई जा रही है. खास बात यह है कि फलोदी हो या बीकानेर, यहां के सटोरिये देश ही नहीं बल्कि दुनिया की राजनीतिक, खेल की गतिविधियां और बारिश जैसे अनुमान पर अपनी नजर रखते हैं. यहां ऐसे मामलों पर सट्टा लगता है. कहा यह भी जाता है कि यहां का आंकलन बिल्कुल सटीक होता है.

क्या है फलौदी?

फलौदी भारत के राजस्थान राज्य में स्थित एक जिला है. यह जिला नमक नगरी के नाम से जाना जाता है, यहां का नमक उद्योग प्रसिद्ध हैं एवं यह भारत के सबसे गर्म स्थानों में से एक हैं. रामदेवरा फलौदी के नजदीक बड़े शहरों में से एक है.

(राष्ट्र चंडिका न्यूज़.इस तरह के किसी सट्टा और सटोरियों पर ना तो भरोसा करता है, और ना ही इसकी पुष्टि करता है.)

Leave A Reply

Your email address will not be published.