उज्जैन। कृषि उपज मंडी में व्यापारी संघ ने शनिवार को दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया। इस दौरान प्रात: 9 बजे व्यापारियों ने अंकपात मार्ग स्थित गोशाला में 56 तरह के पशुआहार के साथ गोसेवा की। नीलामी मुहूर्त में सोयाबीन 8551 व गेहूं 3651 रुपये क्विंटल बिका।
मंडी में स्थित गणेश मंदिर में गणेश जी को छप्पन भोग के साथ महाआरती की गई। पश्चात भंडारा हुआ। करीब 1500 किसान, हम्माल, व्यापारियों ने प्रसादी ग्रहण की। मंडी अधिकारी महेंद्र जैन, दीपक श्रीवास्तव ने मुहूर्त नीलामी के लिए किसानों की लाटरी करवाई। इसमें सोयाबीन नीलामी के लिए राजेश ग्राम जवासिया का नाम खुला।
इनकी सोयाबीन 8551 रुपये क्विंटल खंडेलवाल सेल्स ने खरीदी। गेहूं के लिए पंवासा निवासी संतोष का नाम खुला, जिनका गेहूं लाखन इंटरप्राइजेज में 3651 रुपये क्विंटल खरीदा। मक्का बिक्री के लिए लाटरी में उर्दूपुरा के मोहनलाल का नाम रहा।
नीलामी में मक्का 5101 रुपये क्विंटल बिकी, जिसे युवराज ट्रेडर्स ने खरीदा। डालर चना आजमपुरा के बहादुर सिंह का 16113 रुपये क्विंटल बिका। ज्वार 4551 रुपये क्विंटल भैरवगढ़ के बद्रीलाल की बिकी, जिसे एसआर इंटरनेशनल ने खरीदा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.