दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ने तोड़ा AQI का रिकॉर्ड, सांस लेने में हो रही है दिक्कत

दिवाली से पहले 10 नवंबर को हुई बारिश से थोड़ी देर के लिए दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत मिली थी। लेकिन अब वे राहत ख़तम हो गई है। दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण ने फिर से तेजी पकड़ ली है। दिवाली में हुए प्रदूषण से अब लोगों को सास लेने में भी दिक्कत आ रही है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दीवाली के दिन के बाद से प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है।

स्माग के साथ हल्का कोहरा और ठंड के बढ़ने से वातावरण में अधिक नमी होने के कारण प्रदूषण के स्तर में भी इज़ाफ़ा हो रहा है। इस की वजह से दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। एनसीआर के भी प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, आने वाले तीन दिन तक प्रदूषण से खास राहत नहीं मिलेगी और साथ ही दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में उच्च स्तर पर बनी रहेगी। सीपीसीबी ने आपनी जारी की गई रिपोर्ट में बताया है कि दिल्ली का एयर इंडेक्स 401 रिकॉर्ड किया गया है, जो की बेहद गंभीर श्रेणी में मोजुद है।

दिल्ली के नेहरू नगर, जहांगीरपुरी, पंजाबी बाग, बवाना व आरके पुरम सबसे अधिक प्रदूषित जगह में रहे। तो वहीं नेहरू नगर में एयर इंडेक्स खतरनाक श्रेणी के नजदीक 450 पहुंच रहा है। फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 390, गाजियाबाद 378, ग्रेटर नोएडा 338 व नोएडा का एयर इंडेक्स 360 दर्ज किया गया। इस के कारण एनसीआर के इन सभी शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेनी में
रही। गुरुग्राम में भी AQI 297 जो की खराब श्रेणी में रहा। लिहाजा, एनसीआर के सभी इलाकों में से  गुरुग्राम में प्रदूषण सबसे कम रहा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.