इंदौर: मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कल शाम को थम गया था। इस दौरान इंदौर में प्रचार प्रसार थमते ही बड़ी घटना सामने आई। जहां भाजपा और कांग्रेस नेता आमने सामने आ गए। ऐसे में प्रचार थमने के 7 घंटे के अंदर ही 5 से अधिक एफआईआर दर्ज हुए।
राजेंद्र नगर थाने में बीजेपी और कांग्रेस पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई। जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी सहित 30 से 40 अन्य लोगों पर आईपीसी 294, 506, 147 एसटी एससी एक्ट के तहत केस दर्ज हुए। तो वहीं कांग्रेस की शिकायत पर भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के भाई बलराम वर्मा सहित 9 लोगों पर एसटी एससी सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया।
कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए कि प्रत्याशी मधु वर्मा के भाई बलराम वर्मा अपने समर्थकों के साथ अमर पैलेस कॉलोनी में साड़ी और पैसे बांट रहे थे। वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया कि पटवारी के भाई नाना इस बात से नाराज हो गए कि गणगोर नगर की महिलाओं ने कहा पिछले 5 महीने से पानी की समस्या से लोग काफी परेशान हैं और पटवारी के भाई बीजेपी के कार्यकर्ताओं को गाली देकर भगाने लगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.