इंदौर। लगातार तीन दिन के अवकाश के बाद बुधवार को इंदौर चावल व्यापारी संघ द्वारा बुधवार को नए कारोबारी संवत् का मुहूर्त हुआ। सुबह 11.21 बजे से शुरू किए मुहूर्त सौदों में व्यापारियों में काफी उत्साह देखा गया, लेकिन इस साल चावल के दाम पिछले साल से 5-10 फीसद ज्यादा होने के कारण मुहूर्त सौदों में परंपरा का निर्वाह हुआ। व्यापारियों ने मुहूर्त की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आवश्यकता अनुसार मुहूर्त सौदे किए। हालांकि, व्यापारियों का कहना है कि आगे वैवाहिक सीजन होने के कारण चावल में अच्छे कारोबार की संभावना है।
दूसरी ओर इस साल चावल का स्टॉक पिछले साल की तुलना में कम होने के साथ ही 1121, 1509, 1401 की फसल कम बताई जा रही है। वहीं भारत इस समय विश्व स्तर पर मुख्य निर्यातक के रूप में उभरा हुआ है और करीब 140 देशों को चावल निर्यात कर रहा है। केंद्र सरकार ने 27 अगस्त को बासमती चावल का फ्लोर प्राइस 1200 डॉलर प्रति टन तय किया था, ताकि प्रीमियम बासमती चावल की आड़ में गैर बासमती चावल के संभावित ‘अवैध एक्सपोर्ट’ पर प्रतिबंध लगाया जा सके। लेकिन इससे निर्यातक काफी परेशान हो गए है और ऊंचे फ्लोर प्राइस के चलते एक्सपोर्ट पर बुरा असर पड़ रहा था। इसके साथ ही लिमिट के चलते भारत, पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों से एक्सपोर्ट में पिछड़ रहा था।
सरकार पर निर्यातकों का लगातार दबाव के बाद उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने फ्लोर प्राइस घटाकर 950 डॉलर प्रति टन कर दिया है। इस निर्णय के बाद चावल निर्यातकों की रूचि फिर बढ़ गई। चावल व्यवसायी और इंदौर चावल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दयाल गंगवानी का कहना है कि देश में बासमती चावल का पुराना स्टॉक बेहद कमजोर है और नए मालों में अच्छी मांग होने से बासमती चावल की कीमतों में तेजी की उम्मीद है। हालांकि, आम उपभोक्ताओं का चावल परमल, हंसा सेला, चिनौर आदि चावल में ज्यादा तेजी नजर नहीं आ रही है।
चावल के दाम – बासमती (921) 11500-125500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4700 रुपये क्विंटल के भाव बताए गए। दालों में उपभोक्ता ग्राहकी का अभाव रहने से तुवर दाल में 100, उड़द मोगर में 200 और उड़द दाल में 100 रुपये की गिरावट रही।
दालों के दाम – चना दाल 8250-8350, मीडियम 8450-8550, बेस्ट 8650-8750, मसूर दाल 7700-7800, बेस्ट 7900-8000, मूंग दाल 10600-10700, बेस्ट 10800-10900, मूंग मोगर 11400-11500, बेस्ट 11600-11700, तुवर दाल 14000-14100, मीडियम 14900-15000, बेस्ट 15400-15600, ए. बेस्ट 16500-16600, ब्रांडेड तुवर दाल 17000, उड़द दाल 11400-11500, बेस्ट 11600-11700, उड़द मोगर 11700-11800, बेस्ट 11900-12100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.