मप्र विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर खंडवा आए सैनिक की बीमारी से मौत

खंडवा। मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव ड्यूटी के लिए अकोला से खंडवा आए एक सैनिक की बीमारी के चलते मौत हो गई। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार प्रवीण पिता विट्ठल राव ताम्बड़े उम्र 50 साल निवासी सोनोरी मुर्तिजापुर अकोला महाराष्ट्र चुनाव ड्यूटी हेतु खंडवा आये थे। इस दौरान उनका स्वास्‍थ्‍य बिगड़ा और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनकी मौत हो गई।

सैनिक की मौत होने की सूचना पर एसपी बीरेंद्र सिंह, ग्रामीण एएसपी राजेश रघुवंशी, एएसपी महेंद्र तर्नेकर, आरआइ अरविंद दांगी, सहित तीनो थाना प्रभारी जिला अस्पताल पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि कल अकोला से होमगार्ड सैनिकों की टुकड़ी चुनाव ड्यूटी के लिए खंडवा आई थी। इसमें शामिल एक जवान की तबीयत शाम करीब पांच बजे बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल भर्ती किया गया था । जहां उपचार के दौरान रात 8:30 बजे उसकी मौत हो गई ।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.