धनतेरस पर होंगी एक हजार रजिस्ट्रियां, 50 करोड़ का कारोबार

भोपाल। शहर में धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर लोग बड़ी संख्या में अपनी प्रापर्टी की रजिस्ट्री कराएंगे।इसको देखते हुए पंजीयन विभाग ने स्लाट की संख्या एक हजार 40 कर दी है।दरअसल आगामी दो दिन शनिवार और रविवार अवकाश होने की वजह से रजिस्ट्रियां नहीं हो सकेंगी। जिससे लोगों ने धनतेरस के लिए स्लाट बुक करवा लिए है।जानकारी के अनुसार जिले में लोगों द्वारा घर, दुकान, प्लाट और जमीन की जमकर खरीदारी की गई है। इनके सौदे शुक्रवार को धनतेरस पर होंगे। जिससे परी बाजार और आइएसबीटी स्थित पंजीयन कार्यालयों में भीड़ रहेगी।प्रापर्टी के खरीदारों ने गुरुवार को ही स्लाट बुक कर दिए है।ऐसे एक हजार से अधिक रजिस्ट्रियां और 50 करोड़ तक के कारोबार की उम्मीद पंजीयन अधिकारियों को है। इसके लिए विभाग ने प्रति सब रजिस्ट्रार स्लाट की संख्या 75 से बढ़ाकर 80 कर दी है।इस तरह 13 सब रजिस्ट्रार के अनुसार कुल एक हजार 40 स्लाट उपलब्ध कराए गए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.