जबलपुर। गोरखपुर के जार्ज डिसिल्वा वार्ड में रहने वाले संजय मिश्रा उर्फ संजू की हत्या करने वाले मुख्य आरोपित यादव कॉलोनी निवासी बंटी तिवारी को दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। सोमवार को गोरखपुर पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया था। पूछताछ के दौरान बंटी ने वारदात में शामिल अपने साथी लल्लू उर्फ वासुदेव का नाम भी उगला। पुलिस की टीम अब लल्लू का पता लगा रही है।
2015 में बंटी के खिलाफ एक प्रकरण दर्ज किया गया था
गोरखपुर थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने बताया कि वर्ष 2015 में बंटी के खिलाफ एक प्रकरण दर्ज किया गया था, जिसमें संजय गवाह था। पिछले दिनों संजय गवाही देने के लिए कोर्ट पहुंचा था। जहां संजय और बंटी में बातचीत हुई थी। बंटी ने गवाही बदलने के एवज में डेढ़ लाख रुपये देने की बात संजय से कही थी। संजय मान गया और गवाही बदल दी थी, लेकिन बंटी ने रकम नहीं दी। जिसे लेकर बंटी और संजय में मतभेद हो गया।
रुपयों की बात पर फिर से बंटी और संजय में विवाद हो गया था
नागोतिया ने बताया कि रकम को लेकर ही 31 अक्टूबर की रात बंटी ने बात करने के लिए संजय को बुलाया था। वहां बंटी और उसका साथी लल्लू वासुदेव खड़े थे। रुपयों की बात पर फिर से बंटी और संजय में विवाद हो गया था। इस दौरान गुप्ता टाल के पास बंटी ने संजय पर फायर कर उसकी हत्या कर दी थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.