राजनाथ सिंह की हाथीखाना में व सिंधिया की आंतरी में चुनावी सभा आज

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में विधानसभा चुनाव ने चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में हाथी खाना केंटोंमेंट क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। रक्षामंत्री का दो दिन में यह दूसरा प्रवास है। इससे पहले शनिवार को भिंड जिले में चुनावी सभाओं के अलावा रोड शो कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ग्वालियर, दतिया व भिंड में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को दोपहर 3 बजे ग्वालियर ग्रामीण के हाथीखाना केंटोनमेंट क्षेत्र में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 10.50 बजे आंतरी में दोपहर 12 बजे दतिया, दोपहर 1.10 बजे भांडेर, दोपहर 2.25 बजे सेवढ़ा, दोपहर 3.35 बजे भिंड के लहार, शाम 6.40 बजे अटेर, सायं 7.30 बजे मेहगांव विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभाओं को संबोधित करेंगे।

भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आज सिंधिया की सभाएं

दतिया विधानसभा के बड़ौनी सहित सेवढ़ा और भांडेर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आज छह नबंवर को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आमसभाएं लेंगे। अपने दतिया प्रवास के दौरान सिंधिया बड़ौनी बस स्टैंड पर आमसभा लेंगे। इसके बाद वह भांडेर में पटेल चौराहा एसबीआई के सामने मैदान पर आमसभा लेंगे। इस बारे में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया ने बताया कि बिछरेठा के पास हेलीपेड पर दोपहर 12 बजे केंद्रीय मंत्री एवं स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया का हेलीकाप्टर लेंड करेगा। जिसके बाद वे सभा स्थल पहुंचकर लोगों को संबोधित करेंगे। यहां से केंद्रीय मंत्री सिंधिया सेवढ़ा पहुंचेंगे। जहां बस स्टैंड पर दोपहर डेढ़ बजे वह सभा लेंगे

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.