मुनमुन का विरोध करने वाले किस मुंह से जाएंगे मोदी की सभा में
राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिवनी आने का कार्यक्रम 5 नवंबर को तय हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:45 बजे हेलीकॉप्टर से सिवनी पहुंचेंगे और 50 मिनट की सभा के बाद दोपहर 01:05 बजे सिवनी से रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने का ज़िम्मा तीन नेताओं को दिया गया है, उनमें से एक नेता सिवनी से दिनेश राय को बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने के विरोध में हैं और इसीलिये अभी तक उम्मीदवार के प्रचार में कहीं नज़र नहीं आए हैं। बीजेपी के ज़्यादातर स्थानीय नेताओं को उम्मीद थी कि पार्टी दिनेश राय की टिकट काट देगी लेकिन पार्टी आलाकमान ने फिर से दिनेश राय पर भरोसा जताया। बीजेपी के स्थानीय नेताओं की एक लंबी फ़ेहरिस्त है जो पार्टी के इस फ़ैसले से खुश नहीं हैं और चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं। दिनेश राय ने तमाम नेताओं के घर-घर जाकर मान मनव्वल की कोशिश की लेकिन कोई भी नहीं माना। खबरें तो एक नेता को बतौर निर्दलीय उम्मीदवार उतराने तक की थी लेकिन बात परवान नहीं चढ़ सकी। बहरहाल अब ये देखना सबसे दिलचस्प होगा की बीजेपी उम्मीदवार की मुख़ालफ़त करने वाले तमाम नेता जी क्या प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से भी दूरी बनाएंगे, हालांकि इस बात की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। इसके बाद ये देखना तो और दिलचस्प हो जाएगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिवनी आएंगे और जनता से दिनेश राय समेत पार्टी के दूसरे उम्मीदवारों को जिताने की अपील करेंगे और ये तमाम नेता भी वहां मौजूद रहेंगे।
सिवनी में बीजेपी को ख़तरा बग़ावत का नहीं बल्कि भीतरघात का है। इस बात की ख़बर प्रदेश आलाकमान तक भी पहुंच गई है। प्रधानमंत्री के दौरे के बाद सिवनी सीट फिर से जीतना प्रदेश नेतृत्व की प्रतिष्ठा से जुड़ जाएगा। क्या 5 नवंबर के बाद मोदी की सभा में जाने वाले नाराज़ नेता मुनमुन का विरोध कर पाएंगे, सबसे ज़्यादा दिलचस्प ये देखना होगा।