टाटा समुह प्रमुख कुमार मंगलम ने किए ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन

ओंकारेश्वर। देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति टाटा समूह प्रमुख भाई कुमार मंगलम ने मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन किए। ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन व अभिषेक करवाया। इसके बाद श्रीजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टी राव देवेंद्र सिंह ने रुद्राक्ष की माला और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। उद्योगपति मंगलम ज्योतिर्लिंग दर्शन पश्चात महाकाल उज्जैन के लिए रवाना हुए। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात कर स्वागत किया।

चल समारोह का साथ हुआ माता प्रतिमाओं का विसर्जन

मंगलवार को चल समारोह के साथ माता प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे गांव में सार्वजनिक रूप से स्थापित की गई माता प्रतिमाएं डोंगरगांव मार्ग स्थित पुलिस चौकी के सामने एकत्रित हुई। यहां से ढोल धमाके, डीजे की धुन और पटाखों की गूंज के साथ चल समारोह की शुरुआत हुई। भजनों पर पुरुष, महिलाएं, युवक, युवतियों सहित बच्चे भी जानकर थिरके। चल समारोह को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लगी। गांव के जगह जगह माता प्रतिमाओं का ग्रामीणों ने दर्शन पूजन भी किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.