सांस्कृतिक गरबा महोत्सव में छाए रास-उल्लास के रंग, युवाओं में छाई तरंग, फ्री राउंड में जमकर झूमे नर-नारी

भोपाल। गुजराती गरबा धुन तारा बिना श्याम मने एकालडू चलो के साथ युवाओं के हुजूम ने गुजराती लय में गरबा किया तो सिंधी गीत मुंहिंजो खटी आयो खैर सां होजमालो की धुन पर सिंधी स्टाइल में डांडिया करते हुए युवाओं को हुजूम झूम उठा। सांस्कृतिक गरबा महोत्सव के तीसरे दिन सुंदरवन नर्सरी का मुक्ताकाश मंच रास-उल्लास के रंग में रंगा नजर आया। सिंधी समाज के इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन में नवदुनिया प्रिंट पार्टनर है।

दो सर्किलों में देर रात तक झूमे युवा

गरबा महोत्सव के लिए प्रतिभागियों के लिए दो सर्किल बनाए गए थे। दोनों में युवा देर रात तक झूमते रहे। एलइडी मैपिंग मंच पर आर्केस्ट्रा टीम एवं गायक आपसी समन्वय से गीत-संगीत का कार्यक्रम पेश करते रहे, युवा उनके ताल से ताल मिलाते हुए झूमते रहे। ढोल और ड्रम्स से निकले भक्ति तरानों पर कदमताल करते हुए युवाओं का हुजूम थिरकता नजर आया। देर रात को फ्री राउंड में सभी आयु वर्ग के लोग डीजे की धुन पर थिरके। देर रात को जैसे ही डीजे बंद किया गया, तमाम लोग वन्स मोर, वन्स मोर कहते हुए फिर से डीजे शुरू करने पर अड़े रहे। पांच मिनट के लिए पुन: डीजे से धमाकेदार संगीत की स्वर लहरियां निकलीं।

लुंगी डांस ग्रुप ने आकर्षित किया

गरबे में युवक, युवतियां अलग-अलग थीम बनाकर पहुंचे थे। लुंगी डांस ग्रुप ने दक्षिण भारतीय थीम पर गरबा किया। इस ग्रुप में रिषी, यश, कशिश, सिमरन, निर्मित, कार्तिक, रश्मि एवं आंचल आकर्षण का केंद्र रहीं। बैरागढ़ की नेहा मनवानी, टीशा हेमनानी, आशु वरलानी, पलक मूलानी एवं दिव्या टिलवानी के परिधान ने सबको प्रभावित किया। युवतियांे का एक समूह प्रिंट मीडिया पार्टनर नवदुनिया की थीम के साथ गरबे में पहुंचा। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इस टीम को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन मोहित शेवानी एवं कविता इसरानी ने किया। मंच पर किरण वाधवानी भी मौजूद थीं।

सिंधी व्यंजनों का लुत्फ उठाया

मेला समिति ने इस बार गरबा स्थल पर फूड जोन बनाया है। यहां बड़ी संख्या में युवाओं ने चटपटे व्यंजनों का लुत्फ उठाया। पनीर पकौड़ा, स्प्रिंग रोल, पनीर मोमोज आदि लजीज व्यंजन का स्वाद लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। फूड जोन में सिंधी व्यंजन चटणी ढोढो, मिठी भोरी, कोकी के अलावा छोला भटूरा, मटका कुल्फी एवं नवरात्र स्पेशल डिशेस का सभी ने स्वाद चखा। सांस्कृतिक गरबा महोत्सव में शामिल होने के लिए राजधानी के सभी इलाकों से सिंधी समाज के सपरिवार पहुंचे। मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरियानी के अनुसार शनिवार को गायक कलाकार शुभम नाथानी गरबे में शामिल होंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.