मुनमुन का विरोध कर रहे नेताओं पर सख़्ती के मूड में आलाकमान
राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी. सिवनी से दिनेश राय मुनमुन को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से ही भाजपा संगठन के ज़्यादातर नेता नाराज़ चल रहे हैं। टिकट के दावेदार रहे नेता आपस में बैठकें कर रहे हैं और दिनेश राय के ख़िलाफ़ अपना उम्मीदवार उतारने की संभावनाओं को टटोल रहे हैं। दिनेश राय की उम्मीदवारी के ऐलान के बाद से ही ज़िला भाजपा संगठन निष्क्रिय हो गया है। भाजपा के अनुशासित माने जाने वाले नेता ही दिनेश राय के ख़िलाफ़ माहौल बनाने में लगे हुए हैं और अपने समर्थकों को भाजपा उम्मीदवार का ही विरोध करने के निर्देश दे रहे हैं। आनंद पंजवानी को कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद भाजपा की युवक टीम गदगद हो गई और अंदर ही अंदर कांग्रेस का साथ देने की बातें होने लगी हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व तक भी इस बात की ख़बर पहुंच चुकी है। बताया जाता है कि ज़िला भाजपा के नेताओं के इस रवैये से पार्टी आलाकमान बहुत नाराज़ है, कुछ दिन इंतज़ार के बाद भी हालात नहीं बदले तो ज़िला संगठन पर गाज़ गिरना तय है। ग़ौरतलब है कि इस बार उम्मीदवारों के ऐलान में केंद्रीय नेतृत्व का दखल ज़्यादा है, हर एक सीट पर सर्वे और जीतने की क्षमता के पैमाने पर ही टिकट दिए जा रहे हैं। साल 2018 के नतीजों से सबक़ लेकर भाजपा आलाकमान हार्व एक सीट पर होने वाली गतिविधियों पर पैनी नज़र रखे हुए है, इसीलिए पार्टी उम्मीदवार के ख़िलाफ़ काम करने वाले नेताओं पर कार्रवाई करके आलाकमान सख़्त संदेश देने की तैयारी में है।