“गाजा पट्टी पर कब्जा करने की कोई इच्छा नहीं” इजरायल राजदूत ने अमेरिका की चेतावनी का दिया जवाब

इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई को आज 10 दिन हो गए हैं। इस दौरान इजरायल द्वारा किये गए हवाई हमलों की वजह से फिलिस्तीन के 724 बच्चों सहित कम से कम 2,670 लोग मारे जा चुके है। वहीं हमास के हमले में 1400 से अधिक इजरायलियों की मौत हो चुकी हैं, बताया जा रहा है कि इसमें इजरायल के 286 सैनिक भी शामिल हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की दी हुई चेतावनी के बाद, अमेरिका में नियुक्त इजरायल के राजदूत माइकल हेरजोग ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इजरायल की गाजा पट्टी पर किसी भी तरह से कब्जा करने की कोई इच्छा नहीं है।

रविवार को की गई  विस्तारित आपातकालीन कैबिनेट बैठक के दोरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कहा कि ‘इजरायल अब हमास को पुरी तरह से खत्म कर देगा। इजरायली सेना ने अपने सैकड़ों टैंक गाजा की सीमा पर तैनात कर दिए हैं और अब इजरायल गाजा पर धरती, जल और आकाश से तीनतरफा हमला करने की तैयारी में है। गाजा को तीनो तरफ से घेर लिया जाएगा। दुसरी तरफ व्हाइट हाउस ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि इज़रायल ने दक्षिणी गाजा में पानी की सप्लाई को शुरू करने की पुष्टि की है। आपको बता दें की वर्तमान में गाजा पानी की कमी से जूझ रहा है। इज़रायल के ऊर्जा मंत्री काट्ज़ ने भी कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिक के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच बातचीत हुई थी जिसके चलते गाजा में जल सप्लाई फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.