राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी, भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में अब तक चार सूचियों में 136 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। 96 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाक़ी है जिसमें सिवनी ज़िले में केवलारी और लखनादौन भी शामिल हैं। 96 में से 67 सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं और माना जा रहा है कि कई विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं जिसमें केवलारी विधानसभा सीट भी शामिल है। इसकी वजह बीजेपी के सर्वे में राकेश पाल सिंह की रिर्पोट ठीक नहीं आना और स्थानीय कार्यकर्ताओं का विरोध भी है। केवलारी के बीजेपी कार्यकर्ता राकेश पाल के स्वभाव को लेकर उनसे ख़ासे नाराज़ हैं। केवलारी और छपारा नगर परिषद के चुनावों में राकेश पाल पर गुटबाज़ी को बढ़ावा देने के आरोप भी लगे। प्रदेश की 230 सीटों पर दूसरे राज्यों से आए बीजेपी के विधायकों की रिर्पोट में भी कार्यकर्ताओं की इन सभी शिकायतों का ज़िक्र किया गया है, जिसे देखने के बाद बीजेपी आलाकमान ने राकेश पल सिंह समेत कई विधायकों की टिकट काटने का फ़ैसला किया है। बीजेपी केवलारी सीट से किसी नए चेहरे को मैदान में उतार सकती है, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार का नाम टिकट की रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है, बीजेपी आलाकमान महिला उम्मीदवार के तौर पर पूर्व विधायक और पूर्व सांसद नीता पटेरिया के नाम पर भी विचार कर रहा है। कांग्रेस की ओर से केवलारी से रजनीश सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बीजेपी अपनी पांचवी सूची में केवलारी से उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर देगी।