एशियाई खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों से मिले पीएम मोदी, कहा- गर्व है नारी शक्ति ने अच्छा प्रदर्शन किया
एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एशियाई खेलों में शामिल हुए भारतीय एथलीटों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमने जितने भी खेलों में भाग लिया। उसमें से अधिकतर में पदक लेकर आए हैं। 20 इवेंट तो ऐसे थे जिनमें आज तक भारत पोडियम फिनिश मिली नहीं थी। कई खेलों में आपने एक नया रास्ता खोला है। पीएम मोदी ने कहा, जब आप सफल होकर आए तो मुझे लग रहा है कि हमारी दिशा सही है। विदेशी धरती पर इस बार सबसे ज्यादा पदक भारत ने जीता है।
नारी शक्ति पर गर्व है
उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारी नारी शक्ति ने एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया। यह देश की बेटियों के सामर्थ्य के बारे में बताता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘इस बार पदक तालिका में कम उम्र के बहुत से एथलीट्स ने अपना स्थान बनाया है। जब कम उम्र के खिलाड़ी ऊंचाई को पाते हैं तो वे हमारे खेल राष्ट्र की पहचान बनते हैं। यह खेल राष्ट्र की निशानी हैं।’
#WATCH | PM Modi appeals to all Asian Games winners to spread the message of drug-free India pic.twitter.com/KbEVQMJzc4
— ANI (@ANI) October 10, 2023
खिलाड़ियों को मिलेंगी बेहतर सुविधा
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयत्न है खिलाड़ियों को सबसे बेहतरीन सुविधाएं मिलें। उन्हें देश-विदेश में खेलने का मौका मिले। गांव में रहने वाले खिलाड़ियों को पूरी सुविधाएं और मौके मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘खेलो इंडिया योजना के तहत तीन हजार से ज्यादा खिलाड़ियों की ट्रेनिंग चल रही है। सरकार एथलिटों के ऊपर अगले 5 साल में तीन हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी।’
#WATCH दिल्ली: एशियन गेम्स में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “…हमारे खिलाड़ियों ने मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी है और अबकी बार 100 पार करने का काम किया है। जो आज तक नहीं हुआ वो संभव कर दिखाया है… आज नया भारत नई सोच… pic.twitter.com/BGLmI8Ir5Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2023
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.