आज और भी सस्ते हुए सोने-चांदी के दाम, यहां देखें आज का ताजा रेट

अगर आप भी आज सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो देर न करें तुरंत इस मौके का फायदा उठा लें। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज भी सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) यानी वायदा बाजार में पिछले दो दिन से सोने और चांदी दोनों की कीमतों में कमी देखी जा रही है। आज बुधवार यानी 13 सितंबर 2023 को वायदा बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सोना आज लुढ़क कर 58,550 के स्तर तक पहुंच गया है तो वहीं, चांदी 71,369 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।

सोना MCX पर गिरावट के साथ 58,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इसके बाद सोने इसमें मामूली बढ़त दर्ज की गई है और यह सुबह 11.30 मिनट पर 75 रुपये यानी 0.13 फीसदी की बढ़त की कमी के साथ 58,551 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि कल गोल्ड 58,626 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बात करें चांदी की तो इसकी कीमत में भी कमी देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी आज गिरावट के साथ 71,750 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली है। इसके बाद इसकी दाम में और कमी देखने को मिली है और यह सुबह 11.30 बजे तक यह 565 रुपये यानी 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 71,369 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।

प्रमुख शहरों में क्या है सोने-चादी के दाम

चेन्नई- 24 कैरेट सोना 59,780 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम
मुंबई- 24 कैरेट सोना 59,450 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम
दिल्ली- 24 कैरेट सोना 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम
कोलकाता- 24 कैरेट सोना 59,450 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

Gold-Silver Price Today: आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.