नई दिल्ली। एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने देश के सांसदों की संपत्ति को लेकर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। यह रिपोर्ट संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा के 763 सांसदों की संपत्ति के आंकड़ों पर आधारित है। इसमें सामने आया है कि इन सभी सांसदों की कुल संपत्ति को मिलाया जाए तो यह 29,251 करोड़ रुपये है। वहीं रिपोर्ट में सांसदों की औसत संपत्ति 38.33 करोड़ रुपये बताई गई है।
सांसदों के हलफनामे पर तैयारी हुई रिपोर्ट
एडीआर द्वारा जारी की गई रिपोर्ट की मानें तो इनमें भाजपा के 385 सांसदों की संपत्ति को मिलाया जाए तो यह 7051 करोड़ रुपये है। यह रिपोर्ट सांसदों द्वारा गए उस हलफनामे के आधार पर बनाई गई है जो उन्होंने राज्यसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए थे। वहीं आपराधिक केस वाले सांसदों की औसत संपत्ति को निकाला जाए तो यह 50 करोड़ रुपये के करीब है, वहीं बिना आपराधिक केस वाले सांसदों को लेकर औसत संपत्ति का आकंड़ा 30.50 करोड़ रुपये बताया गया है।
बीआरएस के 16 सांसद, इनकी कुल संपत्ति 6,136 करोड़ रुपये
एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा के 385 सांसदों की टोटल संपत्ति 7,051 करोड़ रुपये सामने आई। भारत राष्ट्र समिति(बीआरएस) सांसदों के केवल 16 सांसदों की संपत्ति ही 6,136 करोड़ रुपये है। उधर वाइएसआरसीपी के 31 सांसदों की संपत्ति को मिलाया जाए तो यह 4766 करोड़ रुपये, कांग्रेस के 81 सांसदों की कुल संपत्ति को मिलाएं तो 3,169 करोड़ रुपये का आंकड़ा सामने आया है। आम आदमी पार्टी(आप) के 11 सांसदों की संपत्ति का योग 1,318 करोड़ रुपये बताया गया है।
लक्षद्वीप के सांसद औसत संपत्ति में सबसे पीछे
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार राज्यों में सांसदों की औसत संपत्ति का आंकलन करने पर तेलंगाना के सांसद सबसे ज्यादा अमीर मिले हैं। रिपोर्ट में तेलंगाना से संसद में 24 सांसदों की औसत संपत्ति ही 262.26 करोड़ रुपये सामने आई है। इनके बाद आंध्र प्रदेश के सांसद दूसरे नंबर पर है, यहां 36 सांसदों की औसत संपत्ति 150.76 करोड़ रुपये रिपोर्ट में सामने आई। तीसरे नंबर पर पर पंजाब के सांसद हैं, यहां से 20 सांसदों की औसत संपत्ति 88.94 करोड़ रुपये बताई गई है। वहीं सबसे कम औसत संपत्ति में लक्षद्वीप के सांसद हैं, जिनकी औसत संपत्ति 9.38 लाख रुपये बताई गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.