शोएब अख्तर समेत तमाम पाकिस्तानी समर्थक करते रहे दुआ बरसो रे मेघा..मेघा

कोलंबो में चल रहे भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश की वजह से बाधा पड़ गई है। भारत ने पहले खेलते हुए पाकिस्तान को 357 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पाकिस्तान की पारी में 11 ओवर का खेल हुआ और फिर बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद मैच रोकना पड़ा। इस दौरान पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाये हैं। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम भी पैवेलियन लौट चुके हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को बहुत निराशा हो रही है, क्योंकि भारत की जीत की काफी उम्मीदें बन गई थीं।

पाकिस्तानियों को राहत

उधर टीम की हार निश्चित देख पाकिस्तान के समर्थक दुआ कर रहे हैं बारिश रुके और मैच रद्द हो जाए। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है..बरसो रे मेघा..मेघा। यानी पाकिस्तान के समर्थक चाहते नहीं कि बारिश रुके और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़े।

पाकिस्तान के अन्य लोग भी बारिश के टीम के राहत भी बात बता रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि बारिश की वजह से पाकिस्तान को राहत मिल गई है। बता दें कि अगर मैच रद्द हो जाता है तो भारत और पाकिस्तान में एक-एक प्वाइंट बंट जाएगा। इससे भारत को नुकसान है।

क्या हैं विकल्प?

अब अगर बारिश की वजह से खेल आगे नहीं होता है तो फिर भारत-पाकिस्तान का यह मैच रद्द करार दिया जाएगा। दरअसल, वनडे क्रिकेट में डकवर्थ लुईस नियम तभी लगता है जब दूसरी पारी में कम से कम 20 ओवर का खेल पूरा हो जाए। अभी तक पाकिस्तान की पारी में 11 ओवर का खेल ही हुआ है। इसी वजह से अगर अब मैच नहीं होता है तो फिर यह मुकाबला रद्द हो जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.