शिवपुरी। मप्र के शिवपुरी जिले में स्थित पिछोर के छत्रसाल महाविद्यालय में शनिवार को स्नातक कला द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रही एक महिला की उत्तरपुस्तिका उसके पति ने फाड़ दी। पति अचानक परीक्षा कक्ष में आया और पत्नी की सीट पर जाकर उत्तर पुस्तिका फाड़ते कहा कि मुझे नहीं पढ़ाना। पत्नी मौके पर ही फफक-फफक कर रोने लगी। घटना का वीडियो अब लोग उत्तर प्रदेश के ज्योति मौर्य प्रकरण से जोड़कर बहुप्रसारित कर रहे हैं।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार संकटमोचन कालोनी निवासी पति मनमोहन लोधी परीक्षा कक्ष में जब पत्नी आरती लोधी की सीट तक पहुंचा, उस समय पर्यवेक्षक दूसरे काम में व्यस्त थे और उसे देख नहीं पाए। कापी फाड़ने के बाद शिक्षकों ने मनमोहन को पकड़ लिया। उसने उनसे यही कहा कि वह अपनी पत्नी को पढ़ाना नहीं चाहता है। इसके बाद कालेज प्रबंधन ने पुलिस को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया।
पति करता है परेशान
आरती ने बताया कि पति उसे परेशान करता है, इसलिए वह उसके साथ नहीं रह रही है। अब उसने यहां आकर यह हरकत कर दी है। प्राचार्य एसएस गौतम का कहना था कि महिला ने पति-पत्नी का विवाद बताकर आगे किसी कार्रवाई से इन्कार किया है, इसलिए बाद में पुलिस ने भी दोनों को समझाइश देकर घर जाने दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.