अमित शाह के दौरे पर सीएम भूपेश का तंज कहा- भाजपा में कुछ भी ठीक नहीं कांग्रेस ने भी साधा निशाना

रायपुर। राज्य ब्यूरो। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रायपुर दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा में नीचे (निचले स्तर पर) सब साफ है जबकि ऊपर भी कुछ ठीक नहीं। इसे ठीक करने के लिए ही अमित शाह रायपुर आ रहे हैं।

दीपक बैज ने अमित शाह को दी नसीहत

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शाह को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अभी मणिपुर में ध्यान देना चाहिए। मणिपुर 80 दिनों से हिंसा की आग में सुलग रहा है। वहां की जनता अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर भयभीत है। डबल इंजन की सरकार मणिपुर की जनता को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो गई है। मणिपुर में 80 दिनों के भीतर 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

दीपक बैज बोले- भाजपा में गुटबाजी चरम सीमा पर

बैज ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा के चुनाव की तैयारी बूथ स्तर पर कर रही है और भाजपा दिल्ली में कर रही है। प्रदेश भाजपा के नेताओं के पर उनके केंद्रीय नेतृत्व को भरोसा नहीं है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, अजय जमवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की कोई सुन नहीं रहा है। भाजपा में गुटबाजी चरम सीमा पर है, कई गुटों में भाजपा बटी हुई है। ऐसे में शाह को बार-बार छत्तीसगढ़ आकर मंडल स्तर की बैठकों को करना पड़ रहा है। भाजपा कुछ भी कर ले 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 75 से अधिक सीट जीतकर पुनः सरकार बनाएगी और 2024 में केंद्र से मोदी सरकार की विदाई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.