खुद को एसआइ बताकर युवक ने एसडीएम कार्यालय में कर्मचारियों पर जमाई धौंस पहुंच गया हवालात

भोपाल। टीटी नगर स्‍थित एसडीएम कार्यालय पहुंचकर भोपाल पुलिस में नौकरी कर चुके एक युवक ने जबर्दस्ती जाति प्रमाण पत्र बनवाने का प्रयास किया। सुनील सिलावट नामक इस युवक ने खुद को एसआइ बताया और एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों पर रौब गांठने की कोशिश की। सुनील सिलावट पहले भोपाल पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी करता था, लेकिन किसी बात पर उसने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। शुक्रवार को वह एसडीएम टीटी नगर कार्यालय में सीहोर जिले में रहने वाले अपने एक परिचित का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचा था।

एसडीएम कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने उसे बताया कि यह प्रक्रिया अब आनलाइन हो गई है, इसलिए एमपी आनलाइन सेंटर जाकर आनलाइन तरीके से ही आवेदन करना होगा। इस पर सुनील सिलावट ने कर्मचारियों पर दबाव बनाकर काम करने के लिए प्रयास किया। जब कर्मचारियों ने मना कर दिया तो सुनील सिलावट खुद को पुलिस अधिकारी बताकर धौंस जमाने लगा। कर्मचारियों ने उससे अपना आइकार्ड दिखाने को कहा, तो वह नहीं दिखा पाया। एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों ने इस मामले की सूचना अधिकारियों को दी, जिसके बाद उसे पकड़कर टीटी नगर थाने लाया गया। उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा एवं कर्मचारियों को धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। एसडीएम की रीडर लक्ष्मी त्रिपाठी द्वारा मामले की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.