MP में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जिला स्तर पर कंपनियों के नाम तय देखें सभी के नाम

भोपाल। राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के खरीफ 2023 से रबी 2025-26 सीजन की फसलों का बीमा करने के लिए जिला स्तर पर फसल बीमा कंपनियों के नाम तय कर दिए हैं। जिलेवार क्रियान्वयन एजेंसी (बीमा कंपनी) का चयन किया गया है। यह बीमा कंपनी प्रदेश के सभी जिलों में अलग-अलग फसलों का बीमा करेगी। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ने किसानों की सुविधा के लिए इनकी सूची भी सार्वजनिक कर दी है।

जिला– फसल बीमा कंपनी

उज्जैनः इफ्को टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

मंदसौर, नीमच, रतलामः एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड

देवास, इंदौरः एसबीआइ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

आगर मालवा, शाजापुरः एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड

भोपाल, सीहोरः एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड

रायसेन, विदिशाः एसबीआइ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

आलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोनः एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

अशोकनगर, भिंड, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, राजगढ़, शिवपुरीः एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड

अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल, उमरियाः एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड

बैतूल, हरदा, नर्मदापुरमः एसबीआइ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

छतरपुर, दमोह, निवाड़ी, पन्ना, रीवा, सागर, सतना, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ः एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.