बैनगंगा नदी में बही दो छात्राएं:स्कूल से लौटते समय रपटा पार करते समय हादसा; एक तैरकर निकल आई

राष्ट्र चंडिका,सिवनी। सिवनी के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 12वीं की दो छात्राएं बैनगंगा नदी में बह गई। दोनों स्कूल से लौटते समय बैनगंगा नदी का रपट पार कर रही थी, तभी पानी के तेज बहाव में बह गई। इनमें से एक छात्रा तैरकर सुरक्षित निकल आई। दूसरी लापता हो गई, उसकी तलाश की जा रही है। एसडीईआरएफ की टीम और पुलिस तलाश में जुटी है।
जिले में शुक्रवार को हुई तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। सरगापुर निवासी साक्षी सनोडिया अपनी सहेली रितु के साथ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी से साइकिल से घर जा रही थी। दोनों 12वीं में पढ़ती हैं। रास्ते में संगई के पास पड़ने वाले रपटे पर पानी था। दोनों पानी कम होने का इंतजार किया। रात करीब 8:30 बजे पर बने रपटा को पार करते समय दोनो छात्राएं पैर फिसलने से बह गई। रितु को तैरना आता था। वह संभल गई। नदी में तैरते समय उसने बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई। यह सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने उसे सुरक्षित निकाल लिया। साक्षी पानी के तेज बहाव में बह गई।
SDERF और पुलिस टीम तलाश करने में जुटी
लखनवाड़ा थाना प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि सूचना मिलने पर SDERF और पुलिस टीम दोनों मिलकर रात में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अंधेरा और पानी का बहाव ज्यादा होने से कामयाबी नहीं मिली। सुबह फिर से तलाश शुरू की। दोपहर तक साक्षी का पता नहीं चल पाया। टीम उसे तलाश कर रही है।
पैदल पार कर रहे थे रपट
हादसे में सुरक्षित बचे रितु ने बताया कि हम दोनों स्कूल से पढ़ कर लौट रहे थे। बारिश के कारण रखते पर पानी आ गया था मैंने साक्षी को मना किया कि अभी नहीं चलते हैं। उसकी तबीयत ठीक नहीं थी इसलिए वह घर जल्दी जाना चाहती थी। काफी देर इंतजार के बाद रात करीब 8:30 बजे नदी का पानी कुछ कम हो गया तो हमने साइकिल नदी के किनारे छोड़ दी। पैदल चलने लगे, कुछ दूर जाने के बाद साक्षी बह कर मेरे ऊपर गिर पड़ी। पानी के तेज बहाव में हम दोनों बह गए। मुझे तैरना आता था। मैंने आवाज लगाई तो किनारे पर मौजूद चाचा ने तुरंत पानी में कूदकर मुझे सुरक्षित निकाल लिया, साक्षी का पता नहीं चला।
Leave A Reply

Your email address will not be published.