मंदसौर। सकल दिगंबर जैन सामाजिक कल्याण समिति ने दिगंबर जैन आचार्यश्री 108 कमल कुमार नंदी की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा की है। समिति ने कहा है कि जैन साधु-संतों तथा धार्मिक तीर्थ क्षेत्रों की रक्षा के लिए शासन ने कड़े कदम नहीं उठाए तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन के लिए सकल दिगंबर जैन समाज बाध्य होगा।
समाज के अध्यक्ष आदिशकुमार जैन ने कहा कि चिकोड़ी जिले में नंद पर्वत पर 15 वर्ष से प्रवास कर रहे गणधराचार्य श्री कुंकुसागरजी मसा के शिष्य आचार्यश्री 108 कमल कुमार नंदी का गुंडों ने अपहरण कर लिया था। पांच जुलाई को उनकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि उनके शरीर टुकड़े-टुकड़े कर इधर-उधर फेंक दिए हैं। पूरे प्रदेश की जैन समाज में इस घटना को लेकर रोष है। शासन जैन संतों और धार्मिक क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए तुरंत कड़े कदम उठाएं।
ये लोग रहे मौजूद
संरक्षक विजयकुमार गांधी, शांतिलाल बड़जात्या, डा. एसएम जैन, नंदकिशोर अग्रवाल, मुकेश सिंघई, संरक्षक राजकुमार बाकलीवाल, अजय बाकलीवाल, जयकुमार बड़जात्या, दीपक भुता, ओमप्रकाश अग्रवाल, सतीश जैन, विजयेंद्र सेठी, अरविंद मेहता, आदिश जैन, दिनेश जैन कुंचड़ौद, सुरेश जैन, राजकुमार पाटनी, अनिल जैन, नरेंद्र जैन, अशोक जैन, सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष राजमल गर्ग, महामंत्री गोपी अग्रवाल मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.