5 सालों से पीएम आवास का इंतज़ार

राष्ट्र चंडिका ,सिवनी।  सिवनी में 116 गरीब परिवार बीते 5 सालों से पीएम आवास का इंतज़ार कर रहे हैं, इन गरीब परिवारों से सिवनी नगर पालिका ने अगस्त 2018 में 20-20 हज़ार रुपये जमा करा लिए और एक साल में आवास बनाकर देने का वादा किया, आधे-अधूरे बने मकान अब खंडहर बन गए हैं,
आज तक की टीम ने जब मौके पर जाकर देखा तो सारे मकान अधूरे नजऱ आए, किसी मकान में दीवार है तो प्लास्टर नहीं और कहीं बनी हुई दीवार टूट गई है तो कहीं सिर्फ़ छत ढाल दी गई है और दीवारों का पता ही नहीं, फिर खिडक़ी-दरवाज़ों की उम्मीद करना ही बेमानी है, ना इलेक्ट्रिक फिटिंग हुई और ना ही सेनेटरी फिटिंग, अधूरे मकानों के अंदर मलबा इस तरह बिखरा है कि यहां चलना ही मुश्किल है। खेतों में बने इन मकानों तक पहुंचने का पक्का रास्ता भी नहीं है,
अब तो मकानों के आसपास पेड़ पोधे इस तरह बढ़ गए हैं कि कहीं-कहीं तो मकानों की झलक ही मिलती है। सिवनी शहर के रहने वाले 116 गरीब परिवार इन्हीं मकानों में रहने की हसरत पाले हुए हैं, कोई ऑटो चलाकर परिवार पालता है तो कोई सब्ज़ी बेचकर गुज़ारा करता है, इनके लिए पीएम आवास के एक सपने की तरह बनकर रह गया है।
स संबंध में अभी नया ठेका हुआ है, पूर्व में जो ठेका था वो निरस्त कर दिया गया है, दोबारा टेंडर करने पर राधिका इंजीनियरिंग को मिला है उसे वर्क ऑर्डर जारी किया गया है, कब किसने काम क्यों छोड़ा वो टेक्निकल मामला है उसकी समीक्षा करना पड़ेगा, एक साल और लगेगा अभी आवास देने में, उनसे अभी 20-20 हज़ार लिया गया है। अभी तो ज़िम्मेदार भी ठीक-ठीक नहीं बता पा रहे हैं कि मकानों का काम 6 महीने में पूरा होगा या साल भर में और 116 गरीब परिवारों के हिस्से में है इंतज़ार, जो बीते विधानसभा चुनाव के पहले शुरू हुआ और अब फिर चुनाव आ गए हैं लेकिन ख़त्म नहीं हो रहा इंतज़ार.
40 साल के विजय डेहरिया ऑटो चलाकर परिवार पालते हैं, 5 साल पहले पत्नी के गहने गिरवी रखकर 20 हज़ार रुपये नगर पालिका में जमा कराए थे।
विजय डेहरिया, ऑटो चालक, पीएम आवास योजना के आवेदक
अपने 20 हज़ार रुपये जमा हैं, सिवनी में लिस्ट में मेरा पहला नाम है, 20 हज़ार नगर पालिका में जमा किए हैं, 1.80 लाख पीएनबी बैंक से लोन है जिसमें 5 हज़ार की पहली किस्त भी जमा हो गई है, 2018 से जमा कराए हैं। 55 साल की पुष्पा विश्वकर्मा ने इस उम्मीद में 20 हज़ार जमा कराए कि जल्द ही अपने मकान की मालकिन बन जायेंगी लेकिन अब भी शहर से दूर एक किराए के मकान में रह रही हैं।
पुष्पा विश्वकर्मा, पीएम आवास योजना के आवेदक
(मैंने 2018 में 20 हज़ार जमा किए थे और अपने घर के ज़ेवर गिरवी रखकर जमा किए थे, नगर पालिका ने बोला कि आपको मकान बनाकर देंगे आप दो दिन में 20 हज़ार जमा कर दो तो हमने सारे गहने रखवा दिए गिरवी और 20 हज़ार जमा किए और अभी 6 साल हो गए अभी तक मकान नहीं मिला। ऐसी ही कहानी ऑटो चलाने वाले दिलीप कुल्हाड़े की है, जिनका नाम 116 लोगों की लिस्ट में पहले नंबर पर है।
दिलीप कुल्हाड़े, ऑटो चालक, पीएम आवास योजना के आवेदक
हमने 20 हज़ार रुपये 2018 में जमा किए हैं, अभी तक मकान बना ही नहीं है, बोलते हैं अभी टाइम लगेगा, प्रक्रिया चल रही है बोलते हैं। साल 2018 में शहर के 116 गरीब परिवारों को पीएम आवास देने का ऐलान किया गया, शहर से लगे कंडीपार गांव में गुजरात की एक कंपनी को ठेका मिला, कंपनी ने काम शुरू किया और छत की ढलाई के बदले में 5 करोड़ का पेमेंट लिया, इसके बाद कंपनी ने आगे का काम करने के लिए 3 करोड़ का एडवांस पेमेंट लिया लेकिन काम पूरा नहीं किया। अभी हाल ही में कंपनी ने ब्याज़ समेत एडवांस पेमेंट की रक़म नगर पालिका को वापस की और दोबारा टेंडर किए गए, वर्क ऑर्डर भी जारी हो गए लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हुआ
राम कुमार कुर्वेती, सीएमओ, सिवनी नगर पालिका
Leave A Reply

Your email address will not be published.