कश्मीर से लेकर केरल तक विभिन्न राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह से बारिश हो रही है। सड़कें लबालब है। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के लिए जारी अलर्ट में पर्यटकों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। यहां लगातार भूस्खलन जारी है।
दिल्ली में भारी बारिश, रिकॉर्ट टूटा
IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज भी मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। राजधानी की सफदरजंग वेधशाला में शनिवार सुबह 08.30 बजे 153 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 25 जुलाई 1982 के बाद से सबसे अधिक है।
कुल्लू व मंडी जिला में ब्यास समेत सभी नदियां उफान पर है। पूरे प्रदेश में कई सड़कें बाधित हैं। कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर कई स्थानों पर भूस्खलन होने के बाद रेलसेवा बाधित है। कालका में ही रेलगाड़ियां रोकी गई हैं।
शिमला के कुमारसेन में मलबे में दबने से दम्पति और बच्चे की मौत की हो गई है। कुल्लू जिले में व्यास नदी के बीच कुछ लोगों के फंसने की सूचना।
यूपी में आसमान से गिरी बिजली
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्रा ने बताया, आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिए जाएंगे।
पुंछ में जवान नदी में बहा, तलाश जारी
पुंछ के दुर्गम इलाके में एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान नदी पार करते समय नायब सूबेदार कुलदीप सिंह अचानक आई बाढ़ में बह गए। पीआरओ रक्षा-जम्मू के मुताबिक, जवान की तलाश में ऑपरेशन चलाया गया है।
खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा रोकी
खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है। जम्मू बेस कैंप में अधिकांश यात्रा ठहरे हुए हैं। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हुई और 31 अगस्त 2023 को समाप्त होगी।
केदारनाथ यात्रा से लौट रहा वाहन गंगा में समाया, 6 लापता
तीर्थ यात्रियों को लेकर सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहा मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर कर गंगा में समा गया। घटना तब हुई जब पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर नीचे गिरा और चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। पांच यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया। छह अन्य यात्री लापता है। सभी लोग केदारनाथ यात्रा से वापस लौट रहे थे और अलग-अलग प्रांत के रहने वाले हैं। एसडीआरएफ टीम व थाना मुनिकीरेती पुलिस टीम उनकी तलाश कर रही है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू में लगातार भारी बारिश के बीच ब्यास नदी उफान पर है। भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर मंडी से कुल्लू की ओर यातायात प्रतिबंधित है।
भारी बारिश के कारण गुरुग्राम के सुभाष चौक के पास गंभीर जलजमाव
खराब मौसम के कारण श्रीखंड महादेव यात्रा 9 और 10 जुलाई को स्थगित कर दी गई है। कुल्लू उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया, भारी बारिश के लिए ‘रेड’ अलर्ट और पार्वती बाग से आगे यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण श्रीखंड महादेव यात्रा 9 और 10 जुलाई के लिए निलंबित कर दी गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.