सागर। 21 महीने पहले शहर में शुरू हुए इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) के कैमरों में एक लाख 324 लोग ट्रैफिक के नियम तोड़ते हुए कैद हुए। इनमें वाहन रेड लाइट जंप, बिना हेलमेट और स्पीड लिमिट तोड़ने के मामले शामिल हैं। सबसे अधिक 55 हजार 70 लोग बगैर हेलमेट के कैमरे में दर्ज किए गए। इनके यहां चालान भेजे गए। वहीं रेड लाइट जंप के 37 हजार से अधिक मामले बने। कैमरों की पकड़ में आए इन वाहन चालकों के घरों पर चालान काटकर भेज चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक आइटीएमएस से रोजना औसतन 150 से अधिक चालान कट रहे हैं। 1 अक्टूबर 2021 से 3 जुलाई 2023 तक एक लाख 324 लोगों पर तीन करोड़ 73 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। यह चालान लाेगों के घर भेजे गए। इनमें से 39588 लोगों से 1 करोड़ 86 लाख 903 रुपये का जुर्माना जमा कराया। वहीं 60 हजार 736 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने जुर्माने की राशि जमा नहीं की। इनसे 2 करोड़ 24 लाख 31 हजार पचास रुपये का जुर्माना वसूला जाना है। स्मार्ट सिटी से मिली जानकारी के मुताबिक सागर शहर में चालीस अलग-अलग जगहों पर यह कैमरे लगाए गए हैं। इनमें सिविल लाइन चौराहा, भगवागंज चौराहा, कटरा बाजार, भगवानगंज, कबुला पुल चौराहा सहित अन्य जगह शामिल हैं। यहां कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाती है। ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने पर संबंधित को चालान भेजे जाते हैं। जिन 60 हजार लोगों ने चालान जमा नहीं किए, उनसे संपर्क जुर्माना वसूला जाएगा।
सबसे अधिक बगैर हेलमेट के चालान बनाए
इस वजह से जुर्माना -चालान
लाल बत्ती लांघना -37759
बगैर हेलमेट -55070
बगैर हेलमट व लाल बत्ती लांधी -03
तीन सवारी -7412
तीन सवारी व बिना हेलमेट -9
तीन सवारी व लाल बत्ती लांघना -3
स्टाप लान क्रास करना -22
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.